11 साल की मासूम को ‘बैड टच’

आरोपी का हाथ काटकर बच्ची भागी

* पथ्रोट थाने में मामला दर्ज
अमरावती/दि.8 – पथ्रोट पुलिस थाना क्षेत्र में 11 साल की मासूम रिश्तेदार बच्ची के साथ जबदरस्ती का प्रयार करनेवाले का मामला सामने आया हैा. 46 वर्षीय आरोपी ने बच्ची को घर में बुलाकर गलत हरकत करने की कोशिश की, लेकिन हिम्मत दिखाते हुए बच्ची ने आरोपी का हाथ काटकर खुद को बचा लिया और घर पहुंचकर परिजनों को घटना बताई. घटना श्ाुक्रवार 6 दिसंबर की शाम को हुई. शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी का नाम काकडा निवासी नरेंद्र नामदेवराव येवतकर (46) हैं. आरोपी पीडित बच्ची का चचेरा ससुर है और दोनों के घर पास-पास ही हैं. इसी कारण बच्ची अक्सर उसके घर आती-जाती थी, लेकिन घटना वाले दिन आरोपी घर में अकेला था. उसने घर के बाहर खेल रही बच्ची को अंदर बुलाकर पैरों में दर्द होने का बहाना किया और उससे पैर दबाने को कहा. थोडी देर बाद आरोपी ने अचानक बच्ची को गोद में उठाकर कमरे में ले गया और उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया. बच्ची ने चीखने की कोशिश की तो आरोपी ने हथेली से उसका मुंह दबाने का प्रयास किया. तभी हिम्मत जुटाते हुए बच्ची ने आरोपी के हाथ पर जोर से दांत काटा और वहां से भाकर अपने घर पहुंच गइ. उसने तुरंत अपने पिता को पूरी घटना बताई. पिता बच्ची को लेकर सीधे पथ्रोट पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस की टीम तुरंत हरकत में आई और कुछ ही देर में आरोपी को उसके घर से पकड लिया. पुलिस ने आरोपी पर पॉक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया हैं.

Back to top button