डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने दिया समानता का अधिकार

मिलींद मानकर का प्रतिपादन

अमरावती/दि.8 – डॉ बाबासाहेब आंबेडकर ने संधिवान के माध्यम से समानता का अधिकार दिया. ऐसा प्रतिपादन मानकर फटाका भंडार के संचालक तथा सामाजिक कार्यकर्ता मिलींद मानकर ने व्यक्त किया.
स्थानीय इर्विन चौक पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर महापरीनिर्वाण दिन के अवसर पर इर्विन चौक पर स्थित डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित कर अभिवादन करते समय वे बोल रहे थे. सामाजिक कार्यो में बढ चढकर हिस्सा लेने वाले प्रभाग क्रमाक 10 जेवड नगर – दस्तूर नगर- बेनाडा निवासी मिलींद मानकर ने अपने सहयोगिओ के साथ इर्विन चौक पहुंचकर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित कर अभिवादन किया और यहा सामाजिक कार्यो में सेवा भी दी.

Back to top button