अवैध गर्भापात प्रकरण

हिवरखेड में जांच समिति गठित

अकोला/ दि. 8- हिवरखेड प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की कार्यप्रणाली की जांच हेतु 4 सदस्यीय समिति गठित की गई है. राकांपा विधायक अमोल मेटकरी ने हिवरखेड में अवैध गर्भपात होने का आरोप लगाया था. जिससे जिले में खलबली मची थी. मीडिया में समाचारों के बाद जिला परिषद ने जांच समिति की घोषणा करते हुए उसमें प्रमुख चिकित्सकों और अधिका रियों को शामिल किया है.
उक्त स्वास्थ्य केन्द्र का विधायक मिटकरी ने खुद स्टींग करने का दावा कर अवैध गर्भपात का आरोप किया था. इसके बाद सीईओ अनीता मेश्राम एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलिराम गाढवे ने स्वास्थ्य केन्द्र का दौरा किया था. अब जांच समिति गठित किए जाने से अस्पताल के लोग और जिम्मेेदारों पर जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर एक्शन लिए जाने की संभावना है. लगभग 40 हजार की आबादी वाले हिवरखेड के आसपास 35 आदिवासी गांव और बस्तियां होने के बावजूद स्वास्थ्य सुविधा नगण्य है. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भी पर्याप्त डॉक्टर्स और कर्मचारी न होने का भी दावा किया जाता है.

Back to top button