चांदुर रेलवे में भाजपा प्रत्याशी के पति ने बांटे पैसे!
पंस कार्यालय से किया गया मतदाताओं में पैसे बांटने का काम

* ‘वंचित’ के युवा प्रदेशाध्यक्ष नीलेश विश्वकर्मा ने पत्रवार्ता में लगाया आरोप, उठाई कार्रवाई की मांग
अमरावती /दि.8- विगत 2 दिसंबर को चांदुर रेलवे नगर परिषद के चुनाव हेतु मतदान कराया गया और उसी दिन भाजपा की ओर से नगराध्यक्ष पद की प्रत्याशी रहनेवाली स्वाती मेटे के पति शैलेंद्र मेटे सहित उनके दो बेटों व अन्य सहयोगियों ने पंचायत समिति कार्यालय में मतदाताओं को बुलाकर उन्हें पैसे बांटे, ताकि मतदाताओं को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने हेतु प्रभावित किया जा सके, इस आशय का सनसनखेज आरोप लगाते हुए वंचित बहुजन युवा आघाडी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. नीलेश विश्वकर्मा ने कहा कि, उनके पास इस घटना से संबंधित तमाम फोटो व वीडियो है और उन्होंने सभी सबूतो के साथ इस बात की शिकायत जिलाधीश से की है.
आज इस विषय को लेकर जानकारी देने हेतु बुलाई गई पत्रवार्ता में ‘वंचित’ के युवा प्रदेशाध्यक्ष निलेश विश्वकर्मा के अनुसार मतदान के दिन उक्त घटना के संबंध में थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी गई थी. साथ ही कथित रूप से पैसे स्वीकार कर चुके मतदाताओं के बयान तथा रेकॉर्डिंग भी पुलिस को उपलब्ध कराई गई थी. इसके बावजूद अब तक किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई नहीं हुई है. डॉ. नीलेश विश्वकर्मा के मुताबिक जब चुनाव आचार संहिता पूरी तरह लागू थी, ऐसे समय पर मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु आर्थिक लोभ दिया जाना अत्यंत गंभीर व लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. शिकायतकर्ता के अनुसार यह मामला लोकतांत्रिक व्यवस्था की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाला है, इसलिए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी आवश्यक है.
इस पत्रवार्ता में डॉ. नीलेश विश्वकर्मा ने यह भी कहा कि जांच लंबित रहने की स्थिति में प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन छेड़ा जाएगा. साथ ही शासन एवं चुनाव आयोग से भी इस मामले में हस्तक्षेप कर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की गई है. शिकायतकर्ता निलेश विश्वकर्मा ने यह भी चेतावनी दी है कि दोषियों पर तुरंत प्रकरण दर्ज न होने की स्थिति में महाराष्ट्रभर आंदोलन किया जाएगा.





