एमपीएससी की पूर्व परीक्षा स्थगित

21 दिसंबर को हैं पालिका चुनाव की काउंटिंग

नागपुर/ दि. 8- प्रदेश की पालिका और नगर पंचायतों के चुनाव की मतगणना के कारण आगामी 21 दिसंबर को होनेवाली राज्य चयन आयोग की पूर्व परीक्षा स्थगित की गई है. यह परीक्षा अब 4 और 11 जनवरी को होगी, इस प्रकार की घोषणा एमपीएससी ने की है. उल्लेखनीय है कि कोर्ट के आदेश के कारण पालिका- पंचायत चुनाव की काउंटिंग 21 दिसंबर को कराई जानी है. एमपीएससी ने सभी जिलाधीश से इस विषय में जानकारी मांगी थी. ऐसे में विजयी प्रत्याशियों के जुलूस, मतगणना केन्द्रों के परीक्षा केन्द्रों के नजदीक होने संबंधी बातों के कारण उपजी परिस्थिति के अनुरूप एक्जाम स्थगित की गई है.

Back to top button