तलाशी का विरोध करते कैदी ने हवलदार को मारा स्टूल
बाल- बाल बचा शेख रउफ शेख याकूब

अमरावती/ दि. 8- जिला मध्यवर्ती कारागार अनचाही घटनाओं के कारण चर्चित हो रहा है. कभी यहां कैदियों के पास नशीले पदार्थ तो कभी मोबाइल हैंडसेट पाए जाते हैं. इसी कडी में रविवार को पैरोल से लौटे कैदी की तलाशी लेते समय उसने हवलदार पर लकडी के स्टूल से हमला कर दिया. जिसमें हाथ से स्टूल रोक देने से हवलदार शेख रउफ शेख याकूब बाल- बाल बच गया. उसकी शिकायत पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने आरोपी कैदी अजय सकरू राठोड को विभिन्न धाराओं के तहत नामजद किया है.
आजीवन कारावास की सजा काट रहा
आरोपी अजय सकरू राठोड चांदुर रेलवे थाना अंतर्गत मांजरखेडा निवासी है. उसे हत्या और हत्या के प्रयास की धाराओं में अतिरिक्त सत्र न्यायालय ने उम्रकैद की सजा सुना रखी है. वह जेल में सजा काट रहा है. उसकी तलाशी का काम जेल के गेट क्रमांक सी पर हवलदार शेख रउफ को दिया गया था. जब शेख रउफ आरोपी राठोड की तलाशी ले रहा था तब आरोपी ने उसका विरोध किया.
बाहर निकलने पर देख लेने की धमकी
शिकायत के अनुसार अजय राठोड ने तलाशी का विरोध कर शेख रउफ को धमकी दी. झडती न लेने कहा. जब रउफ उसकी जांच कर रहा था तो आरोपी ने दो महीने बाद जेल से छूटने पर उसे देख लेने की धमकी दी. यह भी कहा कि मेरे रास्ते में न आए. फिर लकडी का स्टूल उठाकर शेख रउफ को मारने का प्रयास किया. रउफ ने बाए हाथ से उसे रोका. फलस्वरूप हाथ जख्मी हो गया. फ्रेजरपुरा पुलिस ने बीएनएस की धारा 132, 118 (1), 351 (2) के तहत अपराध दर्ज किया है.





