युवती से जबरन विवाह की कोशिश

महिला सहित दो नामजद

* कोर्ट के लोहे के गेट के पास की घटना
अमरावती/ दि. 8- युवती से जबरन विवाह की कोशिश करते हुए उससे मारपीट किए जाने एवं बदनामी करने धमकी देने का प्रकरण उजागर हुआ है. इस बारे में गाडगेनगर थाने में रविवार को शिकायत दर्ज की गई. पुलिस ने महिला सहित दो आरोपियों को नामजद किया है. आरोपी सचिन इंगले ने उक्त युवती के साथ गत 17 नवंबर की सुबह 11 बजे की घटना में विनय भंग भी करने की शिकायत पुलिस में दर्ज की गई है. उप निरीक्षक बालापुरे इस शिकायत में आगे छानबीन कर रहे हैं.
शिकायत में युवती ने बताया कि वह गांधी आश्रम रहती है. गत 17 नवंबर को आरोपी इंगले ने फोन किया. कोर्ट के पास ले गया. कोर्ट के पास क्यों यह पूछने पर आरोपी ने कोर्ट मैरिज करने की बात कही. उसी प्रकार उससे कुछ कागजात पर हस्ताक्षर करने कहा. माता -पिता को बताए बगैर विवाह कर लेने के लिए इंगले और उसके साथ की महिला ने युवती पर दबाव डाला. विरोध करने पर आरोपी ने उसे बाहों में भरकर जबरन दस्तखत करवाए.
शिकायत के मुताबिक युवती द्बारा विरोध करने पर आरोपी ने उसे बदनामी करने की धमकी दी. जबरन विवाह करने के लिए दबाव डालता रहा. युवती की रविवार को दर्ज शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने दफा 354, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button