उस ‘बाबरी’ की भी नींव उखाड़ फेंकेंगे

पूर्व सांसद नवनीत राणा ने किया ऐलान

* मुर्शिदाबाद में कार सेवा करने की घोषणा
अमरावती/दि.8 – पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर द्वारा बाबरी मस्जिद की तर्ज पर नई मस्जिद की नींव रखे जाने के बाद राजनीतिक तापमान अचानक बढ़ गया है. इसी मुद्दे पर भाजपा नेत्री एवं पूर्व सांसद नवनीत राणा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और सीधे चेतावनी देते हुए कहा है कि उस बाबरी मस्जिद की नींव को कारसेवा करते हुए उखाड़ फेंका जाएगा. साथ ही पूर्व सांसद नवनीत राणा ने यह भी कहा कि, हम ‘जय श्रीराम’ के जयघोष के साथ मुर्शिदाबाद का नाम बदलकर ‘भगीरथ धाम’ करेंगे.
बता दें कि, टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने 25 नवंबर को घोषणा करते हुए अयोध्या में विवादित ढांचे के ढहने की 33 वीं बरसी के अवसर पर 6 दिसंबर को मस्जिद की नींव रखने की बात कही थी. इसके अनुसार शनिवार 6 दिसंबर को बेलडांगा (मुर्शिदाबाद) में सख्त सुरक्षा के बीच मौलवियों की उपस्थिति में रिबन काटकर नींव डालने का समारोह पूरा किया गया. समारोह में दो लाख से अधिक लोग धार्मिक नारे लगाते हुए शामिल हुए, जिनमें कई लोग ईंट सिर पर रखकर, तो कुछ ट्रैक्टर-ट्रॉली और अन्य वाहनों से स्थल पर पहुंचे. मंच के पीछे बड़े अक्षरों में बाबरी मस्जिद लिखा हुआ था. इस घटना के बाद ही तृणमूल कांग्रेस ने विधायक हुमायूं कबीर को पार्टी से निलंबित कर दिया.
इसी घटना को लेकर कुछ दिनों पहले ही पूर्व सांसद नवनीत राणा ने सोशल मीडिया पर संदेश जारी करते हुए कहा था कि, वे बंगाल को बांग्लादेश नहीं बनने देंगी और अगर बाबरी के नाम पर अगर एक भी ईंट रखी गई तो वे खुद वहां पहुंचकर उसे उखाड़ देंगी, जिसके लिए वे बंगाल भी जाएंगी. पूर्व सांसद नवनीत राणा का यह संदेश सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर वायरल हुआ था और अब मस्जिद की नींव रखे जाने के बाद उनके चेतावनीपूर्ण बयान से विवाद और भड़कने की संभावना है.
ज्ञात रहे कि, मुर्शिदाबाद के बेलडांगा इलाके में मस्जिद निर्माण स्थलों पर बड़े पैमाने पर पोस्टर लगाए गए हैं, जबकि मालदा सहित कई जिलों से निर्माण सामग्री लेकर 100 से अधिक ट्रैक्टर भी पहुंचे हैं. स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं क्योंकि इतना बड़ा आयोजन बिना तनाव की आशंका के संभव नहीं था.

Back to top button