पारा गिरा शाम ढलते ही सडकों पर चहल-पहल कम
दो दिन बाद तापमान बढने की संभावना

* पर्यटन नगरी चिखलदरा में भारी भीड
* अमरावती का तापमान 9.6 डिग्र्री सेल्सियस तक पहुंचा
अमरावती/दि.8- पिछले 3-4 दिनों से अमरावती सहित विदर्भ के सभी जिलों में शितलहर देखी जा रही हैं. पारा गिरते ही लोगों ने बेवजह घर से बाहर निकलना बंद कर दिया हैं. शाम ढलते ही ठंड के कारण सडकों पर भी चहल-पहल कम दिखाई दे रही हैं. अमरावती में रविवार को न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस गुलाबी ठंड में चिखलदरा पर्यटन स्थल पर पर्यटकों की भारी भीड बढने लगी हैं. अमरावती में न्यूनतम तापमान 9.6 दर्ज किया गया. आगामी 2 दिनों तक शितलहर कायम रहने के बाद तापमान बढने की संभावना मौसम विभाग ने दर्शायी है. पश्चात एक सप्ताह तक ठंड में कमी रहने के बाद फिर से शित लहर की संभावना जताई गई हैं.
अमरावती के न्यूनतम तापमान में विगत 24 घंटे में 4 डिग्री से अधिक की गिरावट दर्ज की गई हैं. शनिवार 6 दिसंबर को अमरावती का तापमान 13.8 डिग्री के आसपास था, जो 24 घंटे में लगभग 4 डिग्री गिरकर रविवार 7 दिसंबर को 9.6 डिग्री पर पहुंच गया. मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर न्यूनतम तापमान औसत से लगभग 5 डिग्री नीचे रहा था. वहीं, क्षेत्रीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में कोई बडा बदलाव नहीं होने की जानकारी दी हैं. रविवार को सार्वजनिक अवकाश का दिन था. रविवार को ठंड की ठिठुरन के चलते जगह-जगह पर लोगों ने अलाव जलाकर सर्दी भगाने का आनंद उठाया. वहीं सडकों पर लोग गरम कपडे पहने हुए दिखाई दिए.
रविवार 7 दिसंबर को विदर्भ में गोंदिया सर्वाधिक ठंड शहर के रूप में दर्ज किया गया. रविवार को यहां का तापमान 8.2 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं विदर्भ के ठंडे शहरों की सूची में नागपुर 8.5 डिग्री, न्यूनतम तापमान के साथ दूसरे स्थान पर अमरावती शहर रहा. अमरावती का तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस था.
* 8 दिन बाद फिर शित लहर की संभावना
श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय के मौसम विभाग के विशेषज्ञ अनिल बंड ने बताया कि अभी दो दिन और ठंड इसी तरह कायम रहेगी. पश्चात तापमान में बढोत्तरी होगी. लेकिन 8 से 10 दिन बाद फिर से शितलहर आने की संभावना हैं. ठंड के कारण नागरिक पूरा दिन गरम कपडे पहने दिखाई देते हैं और शाम ढतले ही जगह-जगह अलाव कर बैठे नजर आते हैं.





