75286 करोड की पूरक मांगें प्रस्तुत
अतिवृष्टि से हुए नुकसान के कारण किसानों की मदद

* लाडली बहना और कुंभ मेला का प्लानिंग
नागपुर/ दि. 8- विधानमंडल के शीतसत्र में 75286 करोड की पूरक मांगें प्रस्तुत की गई है. जिसमें से 15648 करोड की डिमांड अतिवृष्टि से हुए नुकसान के कारण किसानों को दी जा रही सहायता हेतु रहने की जानकारी दी गई है. उपरांत 6103 करोड रूपए का प्रावधान लाडली बहना योजना के लिए किया गया है. नाशिक में 2027 के सिंहस्थ कुंभ ेमेला हेतु 3 हजार करोड की मांगे सदन में रखी गई है.
पिछले वर्षाकालीन सत्र में 57509 करोड की पूरक मांगे रखी गई थी. जिसमें 40 हजार करोड से अधिक आर्थिक भार रहा. यह सप्लीमेंट्री बजट गत जुलाई में सदन ने स्वीकार किया था. उसके पहले बजट सत्र में भी 6486 करोड की पूरक मांगे मंजूर करवाई गई थी. उल्लेखनीय है कि बजट के अलावा शासन के खर्च और घोषणाओं तथा प्राकृतिक आपदा के कारण पूरक मांगे रखी जाने की परंपरा अनेक सरकारों से चली आ रही है. बजट में किए गये प्रावधान के अतिरिक्त होनेवाले खर्च पर पूरक मांगे रहती हैं.





