मनपा की अंतिम मतदाता सूची कल होगी प्रकाशित

प्रारुप सूची को लेकर आपत्ति व आक्षेपों का लगा ढेर

* गत रोज सुनवाई पश्चात कंट्रोल शीट की गई तैयार
अमरावती /दि.9 – आगामी समय में होनेवाले अमरावती मनपा के आम चुनाव के मद्देनजर मनपा द्वारा प्रकाशित प्रारुप मतदाता सूची को लेकर प्राप्त आपत्तियों व आक्षेपों पर गत रोज मनपा मुख्यालय में सुनवाई का काम पूरा किया गया. हालांकि जिस बडे पैमाने पर प्रारुप मतदाता सूची को लेकर आपत्तियां व आक्षेप प्राप्त हुए है, उसके मद्देनजर सुनवाई की प्रक्रिया को महज खानापूर्ति कहा जा सकता है. क्योंकि सभी आपत्तियों व आक्षेपों पर पटाफट व आनन-फानन में सुनवाई की गई. जिसके बाद गत रोज ही मतदाता सूची की कंट्रोल शीट भी तैयार की गई. जिसे राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेजा गया है और अब राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कल बुधवार 10 दिसंबर को मनपा चुनाव हेतु प्रभागनिहाय अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी.
बता दें कि, गत रोज मनपा की प्रारुप मतदाता सूची में बडे पैमाने पर त्रृटियां रहने से संबंधित शिकायते लेकर पहुंचे पूर्व पार्षदों सहित आम नागरिकों की बातों को मनपा की अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक ने बडे ध्यान से सुना, परंतु इन शिकायतों के मद्देनजर मतदाता सूची में दुरुस्ती को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके चलते इस सदोष व त्रृटिपूर्ण मतदाता सूची के अनुसार ही मनपा के चुनाव होने के पूरे संकेत है. जानकारी के मुताबिक मनपा की मतदाता सूची में 25,431 दुबार मतदाताओं का मामला जस का तस है. प्रारुप मतदाता सूची में कई त्रुटियां व गडबडियां रहने की शिकायत पूर्व पार्षद प्रशांत वानखडे, ऋषि खत्री, संध्या टिकले, बंडू हिवसे, राजेंद्र महल्ले व मुन्ना राठोड सहित भाजपा के शहर संगठन मंत्री बादल कुलकर्णी व कांग्रेस पदाधिकारी समीर जवंजाल के साथ ही विभिन्न प्रभागों के कई नागरिकों द्वारा दर्ज कराई गई है. परंतु बडी संख्या में प्राप्त शिकायतों पर विस्तृत सुनवाई करने की बजाए मनपा प्रशासन द्वारा महज एक ही दिन के दौरान सभी शिकायतों पर आनन-फानन में सुनवाई निपटाते हुए एकतरह से सुनवाई की खानापूर्ति को ही पूरा किया गया और अब कल 10 दिसंबर को मनपा की अंतिम प्रभागनिहाय मतदाता सूची प्रकाशित की जानेवाली है. जिसमें कुछ त्रुटियां रहने की संभावना अभी से ही जताई जा रही है.

* मतदाता सूची को लेकर मिली शिकायते
प्रभाग क्र. 18-राजापेठ-श्री संत कंवरराम की प्रारुप सूची क्रमांक 134 में अनु. क्रमांक 10773 (शिकारी पुन्नीबाई घर-202) इस एक ही घर में 45 मतदाताओं के नाम दर्ज है.
प्रभाग क्र. 18-राजापेठ-श्री संत कंवरराम की प्रारुप सूची क्र. 175 में अनु. क्रमांक 23031 से करीब 200 नाम दूसरी ओर दर्शाए गए है. इस घर का पता सारंग राऊत के नाम पर दर्शाया गया है. जबकि उस पते पर सारंग राऊत का रहना नहीं है.
प्रभाग क्र. 18-राजापेठ-श्री संत कंवरराम में समाविष्ट कई मतदाता प्रभाग क्र. 10 बेनोडा-भीमटेकडी-दस्तुर नगर प्रभाग के निवासी है. ऐसे में उन मतदाताओं के नामों का समावेश प्रभाग क्र. 10 में किया जाए. साथ ही प्रभाग क्र. 12 स्वामी विवेकानंद में गलती से समाविष्ट किए गए मतदाताओं के नाम दुबारा प्रभाग क्र. 18-राजापेठ-श्री संत कंवरराम में जोडे जाए, ऐसी मांग भी कई आपत्तिकर्ताओं द्वारा उठाई गई.
प्रभाग क्र. 20-सूतगिरणी में मतदाता सूची अनु. क्रमांक 43000 तक है, जो नियमबाह्य है. इसे लेकर भी आपत्तिकर्ताओं द्वारा अपने आक्षेप दर्ज कराए गए है.

* मनपा के आम चुनाव के मद्देनजर प्रकाशित की गई प्रारुप मतदाता सूची में गलतियां रहने से संबंधित शिकायते प्राप्त हुई है. जिसके बारे में मनपा आयुक्त से चर्चा करते हुए उन्हें सभी शिकायतों के बारे में बताया गया. चूंकि यह मतदाता सूची विधानसभा चुनाव की है. जिसमें बदलाव करने का अधिकार मनपा प्रशासन को नहीं है. ऐसे में मनपा आयुक्त के निर्देश पर इस बारे में राज्य निर्वाचन आयोग से आवश्यक मार्गदर्शन लिया जाएगा.
– अक्षय निलंगे
सहायक निर्वाचन अधिकारी
अमरावती मनपा.

Back to top button