न्यायालय के बाहर कोर्ट मैरेज के लिए जबरदस्ती
जबरदस्ती लिए हस्ताक्षर, 19 वर्षीय युवती पहुंची पुलिस स्टेशन

अमरावती/दि.9 – एक 19 वर्षीय युवती को कोर्ट मैरेज के लिए बुलाकर उससे जबरदस्ती की गई. तथा उसे विवाह संबंध के फॉर्म पर जबरदस्ती हस्ताक्षर करने मजबूर किया गया. 17 नवंबर को दोपहर में स्थानीय न्यायालय के पास यह घटना घटित हुई. इस प्रकरण में गांधी आश्रम परिसर में रहनेवाली उस युवती की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने 7 दिसंबर की रात दर्यापुर निवासी संदिग्ध सचिन इंगले व भाग्यश्री के खिलाफ विनयभंग व धमकी का मामला दर्ज किया हैं.
शिकायत के मुताबिक 17 नवंबर को सुबह 11 बजे के दौरान सचिन इंगले ने शिकायतकर्ता युवती को फोन कर न्यायालय के पास बुलाया. तब युवती ने उससे पूछताछ की. सचिन ने बताया कि न्यायालय के पास आने के बाद वह सबकुछ बताएगा, ऐसा कहते हुए उसने फोन बंद कर दिया. इसके मुताबिक कुछ समय बाद युवती न्यायालय के पास पहुंची. तब सचिन इंगले और भाग्यश्री दोनों उसे वहां दिखाई दिए.तब उन्होंने हम दोनों कोर्ट मैरेज करेंगे ऐसा कहां. ऐसा किया तो माता-पिता को पता नहीं चलेगा ऐसा युवती से कहा गया. सचिन ने भाग्यश्री के पास रही पानी ेकी बोतल युवती को पीने के लिए दी. उस समय सचिन इंगले ने वकील के सामने एक फॉर्म पर हस्ताक्षर करने कहा. युवती ने हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया. उस समय सचिन ने युवती का हाथ पकडकर जबरदस्ती हस्ताक्षर करने लगाए और अपना विनयभंग किया रहने का आरोप युवती ने अपने शिकायत में किया हैं.
* अन्यथा तेरी बदनामी करूंगा
तुने यदि मेरे साथ विवाह नहीं किया तो मै तेरी बदनामी करूंगा, ऐसी धमकी सचिन ने युवती को दी. वह विवाह करने के लिए धमका रहा है, ऐसा शिकायतकर्ता युवती ने कहा है. आखिरकार इस प्रकरण में युवती ने गाडगे नगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की.





