एमपी की अपर्हत बालिका तिवसा में मिली

दो राज्यों की पुलिस जुटी हुई थी तलाश में

* आरोपी फरार होने में सफल
अमरावती/दि.9 – मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में आनेवाले डाबका ग्राम से रविवार 7 सितंबर को एक 6 वर्षीय बालिका का रहस्यमय तरिके से अपहरण कर लिया गया था. मुलताई थाने में शिकायतकर्ता द्बारा दर्ज की गई शिकायत में अमरावती जिले के वरूड तहसील निवासी अनिल कुसराम (28) नामक युवक पर संदेह व्यक्त किया गया था. मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी और अपहर्त बालिका की सरगर्मी से तलाश शुरू कर उसे तिवसा तहसील के निंभोरा देलवाडी से सकुशल अपने कब्जे में ले लिया. लेकिन अपहरणकर्ता फरार होने में सफल हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही हैं.
जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आनेवाले मुलताई थाना क्षेत्र के डाबका ग्राम से एक 6 वर्षीय बालिका का अपहरण हो गया था. शिकायत दर्ज होने के बाद मुलताई पुलिस बालिका की तलाश में जुट गई थी. अहरणकर्ता वरूड तहसील का रहने का संदेह होने के बाद वह महाराष्ट्र में भागा रहने की जानकारी मिलने पर मध्यप्रदेश पुलिस ने अमरावती ग्रामीण पुलिस को इस बाबत सूचित कर संदिग्ध अनिल कुसराम की तलाश करने की सूचना दी थी. इसके तहत महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश पुलिस का दल संयुक्त रूप से उसकी तलाश में जूट गया. आखिरकार जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के निर्देश पर अमरावती ग्रामीण पुलिस और अपराध शाखा के तीन दल ने आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी. मध्यप्रदेश और अमरावती ग्रामीण पुलिस के दल ने सर्च ऑपरेशन चलाया. आखिरकार अपहर्त बालिका को तिवसा के निंभोरा देलवाडी से पुलिस ने सकुशल अपने कब्जे में ले लिया. लेकिन अनिल कुसराम भागने में सफल हो गया.

* बालिका मध्यप्रदेश पुलिस के हवाले
अपहर्त की गई 6 वर्षीय बालिका को सकुशल कब्जे में लेने के बाद तिवसा पुलिस ने उसे मध्यप्रदेश पुलिस के हवाले कर दिया. अब मध्यप्रदेश और अमरावती ग्रामीण पुलिस आरोपी अनिल कुसराम की तलाश में जुटी हुई है. इस सफल कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद और अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन में तिवसा के थानेदार गोपाल उपाध्याय, अरविंद गावंडे, विजय वानखेडे, दिपा ढोले, स्नेहा माटे, सागर डोंगरे और रोशन आठवले शामिल थे.

Back to top button