एसटी महामंडल का ‘आवडेल तेथे प्रवास’ अब हुआ और भी सस्ता

पास निकाले और बेधडक करे पर्यटन व धार्मिल तिर्थस्थलों की यात्रा

अमरावती /दि.9 – एसटी महामंडल व्दारा शुरू की गई कम पैसों में महाराष्ट्र का भ्रमण, धार्मिक, विविध पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने के लिए एसटी महामंडल की यात्रियों के लिए ‘आवडेल तेथे प्रवास’ योजना शुरू की गई है. बीच में कुछ समय एसटी के किराया वृध्दि उसी प्रकार योजना की पास के दाम बढ जाने के कारण यात्रियों की सख्या घट गई थी. इसी बात का विचार करके परिवहन महामंडल ने एसटी की ‘आवडेल तेथे प्रवास’ योजना को अब और भी सस्ता कर दिया है. अब पुन: एक बार 4 और 7 दिनों की पासेस के दाम कम कर दिए गए है. पाससे पर 500 से 1000 रूपयों की सहुलियत दी गई है.
महामंडल ने 1988 सें 10 दिन के लिए पास देते हुए ‘आवडेल तेथे प्रवास’ यह योजना शुरू की थी. अप्रैल 2006 में इस योजना की पुनर्रचना की गई. 10 दिनों की पास रद्द करके 4 दिन और 7 दिन पास का समावेश किया गया है. पहले 4 दिनों की साधारण एसटी बस के लिए 1,814 रूपयें पास के दाम थे. अब यह दाम 1,364 रूपयें कर दिया गया है. वही बच्चों के लिए 910 रूपयें पास की दर थी. उसे 685 रूपये कर दिया गया है. 7 दिनों के लिए पुराने दाम 3,771 रूपये था जिसे अब 2,382 रूपये कर दिया गया है. तथा बच्चों के लिए 1,588 रूपये पास की दर थी. जिसे अब 1,194 रूपये कर दिया गया है.
उसी प्रकार शिवशाही बस में भी 500 से 1000 रूपये सहूलियत दी गई है. शहर यातायात सहित अंतर्राज्यीय यातायात में एसटी बस जहां पहुंचती है. ऐसे सभी स्थानों के मार्फत पास की वैधता व आरक्षण करने की छुट दि गई है. यात्रा सहूलियत की योजना में प्रौढ और बच्चों के लिए भिन्न-भिन्न दर है. पास धारकों में तिर्थक्षेत्रों सहित पर्यटन स्थलों की ओर विशेष जोर दिया गया है. अनेक लोग पर्यटन स्थल व तीर्थक्षेत्र आदि स्थानों पर पर्यटन, देवदर्शन के लिए जाते समय इस पास का उपयोग करते है तो इसके सहित पर्व व उत्सवों में पास की मांग बढ जाती है. बीच में पासेस के दाम बढ जाने के कारण ‘आवडेल तेथे प्रवास’ योजना की ओर नागरिकों ने पीठ फिरा दी थी. किंतु अब पुन: एक बार पासेस के दाम कम कर देने से यात्रियों का प्रतिसाद बढेगा ऐसी एसटी महामंडल की अपेक्षा है.

* इच्छुक यात्रियों ने इस योजना का लाभ लेना चाहिए
‘आवडेल तेथे प्रवास’ की पास के दाम बडे प्रमाण में कम कर दिए गए है. जिसके कारण पर्यटक,तीर्थक्षेत्र की यात्रा करने के इच्छुक यात्रियों ने इस योजना का लाभ लेना चाहिए
– निलेश बेलसरे
विभागीय नियंत्रक एसटी महामंडल

Back to top button