रामटेके हत्याकांड का फरार आरोपी ‘छोटा डॉन’ बनारसे तीन माह बाद धरा गया
हत्या और चोरी में से संगीन मामलो में था वॉटेड

* क्राईम ब्रांच के दल की कार्रवाई
अमरावती/दि.9 – अमरावती शहर समेत जिले के ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न गंभीर अपराधों में शामिल कुख्यात आरोपी श्रावण उर्फ छोटा डॉन बनारसे को शहर के क्राईम ब्रांच के दल ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. महादेवखोरी पुलिस के पास घटित रंजित रामटेके हत्याकांड में शामिल यह कुख्यात घटना के बाद फरार था. क्राईम ब्रांच के दल ने उसे सोमवार 8 दिसंबर की रात पकडने में सफलता प्राप्त की.
जानकारी के मुताबिक कुख्यात श्रावण उर्फ छोटा डॉन बनारसे काफी समय से फरार चल रहा था. फरारी के दौरान आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करते हुए डॉन फिल्म का चर्चित डॉयलॉग वायरल किया था. जिसमें उसने कहा था कि 11 मुलकों की पुलिस मुझे ढूंढ रही हैं. यह वीडियो काफी वायरल हुआ था. आखिरकार सोमवार 8 दिसंबर को उस पर कोतवाली थाना क्षेत्र में चाकू से हुए हमले के बाद फरार होते समय क्राईम ब्रांच के दल ने कुछ ही मिनटो में उसे दबोच लिया. पुलिस के दल को जानकारी मिली थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र के आदर्श होटल के पास एक युवक को चाकू मारकर घायल किया गया है. क्राईम ब्रांच का दल जब घटनास्थल पहुंचा तो पता चला कि जख्मी व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि रंजीत रामटेके हत्याकांड का फरार आरोपी श्रावण बनारसे उर्फ छोटा डॉन ही हैं. क्राईम ब्रांच ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि राहुल धर्माले, अंशु पटेल और शिवम ने पुराने विवाद के चलते उस पर चाकू से हमला किया. क्राईम ब्रांच के दल ने तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती किया और उपचार के बाद कोतवाली थाने में उसकी शिकायत दर्ज करवाई. पश्चात इस कुख्यात को फ्रेजरपुरा पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. 25 अगस्त 2025 को फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के महादेव खोरी पुल के पास रंजीत रामटेके की हत्या कर दी थी. इस प्रकरण में शामिल मुख्य आरोपी श्रावण राजेश बनारसे उर्फ छोटा डॉन (18) फरार था और लगातार ठिकाने बदलता जा रहा था. लेकिन पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, उपायुक्त श्याम घुगे, गणेश शिंदे, रमेश धुमाल, सहायक आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में दीपक सुंदरकर, अतुल संभे, जहीर शेख, संग्राम भोजने और सूरज चव्हाण के दल ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
* अनेक मामलो में चल रहा था फरार
बताया जाता है कि कुख्यात छोटा डॉन बनारसे अमरावती शहर और ग्रामीण क्षेत्र के अनेक गंभीर मामलो में लिप्त था. उस पर फ्रेजरपुरा थाने में हत्या और चोरी के मामले दर्ज है. इसके अलावा नांदगांव पेठ और तिवसा थाना क्षेत्र में भी उसके खिलाफ चोरी के मामले दर्ज थे. वह लगातार पुलिस की आंखो में धूल झोंककर फरार होने में सफल हो रहा था.





