बीजेपी की कार्य सूची में है पृथक विदर्भ
चंद्रशेखर बावनकुले का कहना

* शिवसेना बिफरी
नागपुर/दि.9 – कांग्रेस द्वारा अलग विदर्भ राज्य का मुद्दा पहली बार उठाए जाने पश्चात राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने अलग विदर्भ राज्य बीजेपी की विषय सूची में होने का दावा किया, तो सत्ता में सहभागी शिंदे सेना और प्रतिपक्ष की घटक शिवसेना उबाठा दोनों ही बिफर उठी है. शिंदे सेना के संजय शिरसाट ने इसका विरोध करते हुए कहा कि, महाराष्ट्र के विकास के लिए समवेत प्रयत्न होने चाहिए. ऐसे तो फिर अलग मराठवाडा राज्य की भी मांग उठी थी.
उल्लेखनीय है कि, विजय वडेट्टीवार के बयान पश्चात मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि, अलग विदर्भ राज्य कभी कांग्रेस की कार्य सूची में न था. जबकि बीजेपी के एजेंडा पर विदर्भ राज्य का मुद्दा प्रमुखता से रहा है. आज भी बीजेपी अलग राज्य की पक्षधर है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी सतत पृथक विदर्भ के बारे में भूमिका रखी है.
उधर शिंदे सेना के नेता और मंत्री संजय शिरसाट ने कहा कि, अलग विदर्भ राज्य की मांग करने की बजाए विदर्भ का विकास कैसे हो सकता है, इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए. सभी को मिलकर महाराष्ट्र को उन्नत राज्य बनाना चाहिए.





