मनपा चुनाव के लिए ‘वायएसपी’ ने भी कसी कमर
12 प्रभागों से 47 दावेदारों के नाम आए सामने

* युवा स्वाभिमानियों में टिकट को लेकर जबरदस्त उत्साह
अमरावती /दि.9 – अमरावती महानगरपालिका के आगामी मद्देनज़र शहर का राजनैतिक वातावरण गर्माता जा रहा है. इसी पार्श्वभूमि पर युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्यालय में टिकट के इच्छुकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है. बीते कुछ दिनों से पार्टी कार्यालय में पुरुषों के साथ ही महिलाओं और युवाओं द्वारा नामांकन अर्ज़ लेने की होड़ मची हुई है. पार्टी के संस्थापक व विधायक रवि राणा के नेतृत्व पर भरोसा दर्शाते हुए बड़ी संख्या में समाजसेवी, पेशेवर एवं शिक्षित युवाओं सहित समाज के विभिन्न घटकोंसे वास्ता रखनेवाली महिलाएँ इस बार सक्रिय राजनीति में कदम रखने के लिए उत्सुक दिखाई दे रही हैं.
युवा स्वाभिमान पार्टी सूत्रों के अनुसार, शहर के सभी प्रभागों से उत्साहजनक प्रतिसाद मिल रहा है और टिकट के लिए इच्छुकों की संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है. युवाओं और महिलाओं की टक्कर अधिक दिखाई दे रही है, जिससे यह माना जा रहा है कि आगामी मनपा चुनाव में युवा स्वाभिमान पार्टी मजबूत चुनौती पेश कर सकती है. पार्टी में उमड़ रही अभूतपूर्व भीड़ को देखते हुए राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मनपा चुनाव में युवा स्वाभिमान पार्टी निर्णायक भूमिका निभा सकती है. टिकट के लिए बढ़ती संख्या और प्रतिस्पर्धा से यह भी संकेत मिलता है कि आगामी चुनाव बेहद रोचक और कड़े मुकाबले वाला रहने वाला है.
* इस प्रभाग से कौन-कौन दावेदार
– प्रभाग क्र. 1 शेगांव-रहाटगांव
मयूरी आशिष कावरे, अजय उर्फ लाला उमानारायण तिवारी, मिनाक्षी सोमेधर करवाडे, प्रेमा नानासाहेब लव्हाले.
– प्रभाग क्र. 2 संत गाडगेबाबा-पीडीएमसी
पंकज किशोर सुरडकर.
– प्रभाग क्र. 9 वडाली
आशिषकुमार गावंडे, पद्मा शंकर पुरी, सुनिता योगेंद्र कोलमकर, सुनिता हरीनारायण राऊत, उषा अरुण डाबेराव.
– प्रभाग क्र. 10 बेनोडा-दस्तूर नगर
नितीन बोरेकर, इंजि. मिलींद कहाले, डॉ. मधुरा कहाले.
– प्रभाग क्र. 12 स्वामी विवेकानंद-बेलपुरा
प्रीति हर्षल रेवणे, अर्चना गणेश तालन, संजय भगवान माहुरकर, निखिल उर्फ छोटु आकोटकर
– प्रभाग क्र. 13 अंबापेठ
सूरज अनिल मिश्रा.
– प्रभाग क्र. 17 गडगडेश्वर
पंकज उर्फ राजा बांगडे, भूषण अरविंद पाटने, अर्चना अशोक पांडे, गणेशदास गायकवाड, नाना किसनराव सावरकर, करण विनोद ढेंडवाल, केतकी पराग चिमोटे, साक्षी राजेश उमक.
– प्रभाग क्र. 18 राजापेठ
वैशाली सतिश ढेपे, महेश धनराज मुलचंदानी, नंदा धनंजय सावदे.
– प्रभाग क्र. 19 साई नगर
सचिन भेंडे, उदय गुलाबराव पर्वतकर.
– प्रभाग क्र. 20 सुतगिरणी
सुमती ढोके, सारिका अवघड, माया बिजवे, चैताली तुषार दुधे, मंगला राजेंद्र जाधव.
– प्रभाग क्र. 21 जुनी वस्ती
नाना आमले, किरण वसंतराव अंबाडकर, घनश्याम डकरे, ज्योत्स्ना किरण अंबाडकर, शोभा गजानन पारडे, ममता दीपक शर्मा, रऊफ पटेल.
– प्रभाग क्र. 22 नई वस्ती
अजय जयस्वाल, विजया घोडेस्वार, रजनी डोंगरे, जितु मोटवानी.





