शरद पवार के जन्मदिन पर नोट बुक का वितरण

अमरावती/ दि. 9 – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार के सर्वेसर्वा सांसद शरदचंद्र पवार को जन्मदिवस उपलक्ष्य विद्यार्थियों को नोटबुक का वितरण किया गया. शहर जिलाध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख के नेतृत्व में हिबा कॉलोनी में विद्यार्थियों को कॉपियों का वितरण शहर सचिव आसीफ खान और हिबा वेलफेयर सोसायटी के सईद सर ने यशस्वी किया.
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष शेख फारूक अहमद, विधानसभा अध्यक्षा डॉ. रोशन अर्डक, ओबीसी विभाग के प्रदेश महासचिव मंगेश भटकर, म हला अध्यक्ष वर्षाताई भटकर, कार्याध्यक्ष मंजूर भाई, युवा कार्याध्यक्ष अरबाज पठान, सोशल मीडिया अध्यक्ष अजीत कालबांडे, उबाठा की विधाते मैडम तथा हिबा वेल्फेयर सोसायटी के शेख फारूक, शेख इमरान, शाफिक खान, इरशाद खान, शहजाद खान, हिबा कॉलनी के निवासी असलम खान, जमीर भाई, इमरान सर, नईम सर, अयूब चाचा और अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे. संचालन अब्दुल राजीक ने किया.





