समृध्दि महामार्ग पर गोवंश से भरे कंटेनर को पकडा
33 गोवंश व कंटेनर समेत 20.58 लाख रुपए का माल जब्त

* मंगरूल दस्तगीर थाना क्षेत्र में ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई
अमरावती/दि.9 – बूचडखाना कटाई के लिए की जा रही गोवंश की तस्करी को रोकने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद द्बारा दी गई सूचना के आधार पर ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने मंगरूल दस्तगीर थाना क्षेत्र में आनेवाले आष्टा गांव के पास समृध्दि महामार्ग पर गोवंश से भरे कंटेनर को पकडकर 33 गोवंश को जीवनदान दिया. पुलिस ने गोवंश और कंटेनर समेत कुल 20 लाख 58 हजार रुपए का माल जब्त किया हैं.
जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत और चांदुर रेलवे के उपविभागीय अधिकारी अनिल पवार व ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक गौतम इंगले, उपनिरीक्षक विशाल रोकडे, हेड कांस्टेबल सहदेव राठोड, संतोष तेलंग, संदीप पाटिल, दीपक पाटिल, मारोती वैद्य और चालक किशोर सुने, मंगरूल दस्तगीर थाना क्षेत्र के समृध्दि महामार्ग पर पेट्रोलिंग कर रहे थे. तब उन्हें जानकारी मिली कि पुलगांव से धामणगांव की तरफ एक कंटेनर में गोवंश के हाथ पैर बांधकर बडी क्रूरता से गाडी में ठूंसकर कटाई करने के लिए ले जाया जा रहा हैं. इस जानकारी के आधार पर पुलिस के दल ने आष्टा गांव के पास समृध्दि महामार्ग पर संदिग्ध अवस्था में सडक किनारे खडे कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें कोई भी चालक अथवा कोई व्यक्ति दिखाई नहीं दिया. इस कंटेनर में 33 गोवंश थे. पुलिस के दल ने गोवंश को मुक्त कर कंटेनर को जब्त कर लिया. सभी गोवंश और कंटेनर को मंगरूल दस्तगीर पुलिस के हवाले कर दिया हैं. मामले की जांच मंगरूल दस्तगीर पुलिस आगे कर रही हैं.





