लाडली बहनों की समस्या होगी दूर

सहायता के लिए आएगी ‘ताई’, मिलेगा दिलासा

* 31 दिसंबर तक ई-केवाईसी के लिए समय
अमरावती /दि.9 – सरकार द्वारा लाडली बहन योजना के लिए ई-केवाईसी करने की मुदत को 31 दिसंबर तक बढाया गया है. पिता, पति या बेटे के आधार क्रमांक पर ओटीपी उपलब्ध नहीं रहने के चलते कई महिलाएं दिक्कत में आ गई थी, जो अब आवश्यक दस्तावेजों की सत्य प्रतिलिपी अंगणवाडी सेविका के पास जमा कराते हुए इस योजना हेतु अपनी ई-केवाईसी कर सकेंगी.
इसके साथ ही लाडली बहन योजना की लाभार्थी महिलाओं द्वारा इस योजना की वेबसाइट पर भेंट देने के साथ ही लॉगिन करते हुए लाभार्थी ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सकता है. जिसके लिए ई-केवाईसी पेज पर लाभार्थी आधार क्रमांक दर्ज करने के साथ ही कैप्चा कोड दर्ज करना होता है और आधार प्रमाणिकरण के लिए सहमति भी देनी होती है. इसके बाद आधार से लिंक रहनेवाले मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होता है. जिसके पश्चात पंजीयन कन्फर्म हो जाता है. इस दौरान जिन महिलाओं के पति या पिता जीवित नहीं है, उनके लिए राज्य सरकार ने नया नियम लागू किया है.
उल्लेखनीय है कि, जिले में कई महिलाएं लाडली बहन योजना हेतु पात्र है. परंतु इसमें से अधिकांश महिलाओं ने अब तक अपनी ई-केवाईसी पूरी कर ली है और कई महिलाओं की ई-केवाईसी का काम बाकी है. जिनके लिए ई-केवाईसी पूरा कराने हेतु सरकार ने 31 दिसंबर तक समयावृद्धि दी है.

* इन दस्तावेजों के जरिए कर सकते हैं ई-केवाईसी
लाडली बहन योजना के पोर्टल पर ई-केवाईसी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जिसके अनुसार इस योजना अंतर्गत पात्र लाभार्थी महिलाओं की पडताल व प्रमाणिकरण जारी आर्थिक वर्ष में दो माह के भीतर पूर्ण करना अनिवार्य है. इस कालावधि के दौरान जिन लाभार्थियों द्वारा आधार प्रमाणिकरण नहीं किया जाएगा, उन्हें इस योजना की अगली किश्त के लिए पात्र नहीं माना जाएगा, ऐसा महिला व बालविकास विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया. साथ ही यह जानकारी भी दी गई कि, संबंधित लाभार्थि महिलाओं को अपने दस्तावेजों की साक्षांकित प्रतिलिपी 31 दिसंबर से पहले अंगणवाडी सेविका के पास जमा करानी होगी या फिर वे खुद भी योजना की वेबसाइट पर अपने दस्तावेज अपलोड करने के साथ ही आवश्यक प्रक्रिया को पूर्ण कर अपनी ई-केवाईसी कर सकती है.

Back to top button