प्रभाग क्रमांक 3 नवसारी में क्या इस बार हो पाएगा कोई उलटफेर

मनपा चुनाव के संभावित दावेदारों के नामों की ‘ग्राउंड रिपोर्ट’

* पिछली बार कांग्रेस ने 4 में से 3 सीटे जीती थी, भाजपा को मिली थी केवल एक सीट
* इस बार कांग्रेस अपना किला बचाए रखने लगाएगी पूरा जोर, भाजपा सेंध लगाने की तैयारी में
* राकांपा भी नवसारी प्रभाग में अपनी ताकत दिखाने बेताब, जबरदस्त रहेगी चुनावी टशल
* तीनों दलों के पास एक से बढकर एक दावेदार, तीनों दलों में टिकट के लिए जबरदस्त रस्साकशीं
अमरावती /दि.10 – मनपा के आगामी चुनाव को लेकर समूचे शहर में राजनीतिक सरगर्मी बडी तेजी के साथ बढनी शुरु हो गई है. जहां मनपा के पिछले चुनाव में भाजपा ने 87 में से रिकॉर्ड 45 सीटे जीतते हुए मनपा की एकतरफा सत्ता हासिल की थी. वहीं कुछ प्रभाग ऐसे भी थे, जहां भाजपा को आशातित सफलता हासिल हुई थी और भाजपा कोई विशेष कमाल नहीं कर पाई थी. ऐसे प्रभागों में प्रभाग क्र. 3 नवसारी का भी समावेश था. जहां पर 4 में से 3 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी विजयी हुए थे और भाजपा को केवल एक सीट पर सफलता प्राप्त हुई थी. ऐसे में इस बार सभी की निगाहें इस बात की ओर लगी हुई है कि, क्या मनपा के अगले चुनाव में कांग्रेस अपनी पिछली सफलता को कायम रखते हुए प्रभाग क्र. 3 नवसारी पर अपना कब्जा बनाए रख पाएगी या फिर इस बार भाजपा द्वारा इस प्रभाग में सेंध लगाई जा सकेगी अथवा इस बार प्रभाग क्र 3 नवसारी में कोई अलग उलटफेर दिखाई देगा, क्योंकि इस बार विधायकद्वय सुलभा व संजय खोडके के नेतृत्व में अजीत पवार गुट वाली राकांपा भी प्रभाग क्र. 3 नवसारी में अपनी ताकत दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. खास बात यह भी है कि, तीनों प्रमुख दलों के पास प्रभाग क्र. 3 नवसारी में चुनाव लडने हेतु इच्छुक रहनेवाले दावेदारों की कोई कमी भी नहीं है. जिसके चलते तीनों प्रमुख दलों में फिलहाल टिकट को लेकर अच्छी-खासी प्रतिस्पर्धा चल रही है. वहीं टिकट फाइनल हो जाने के बाद इस प्रभाग में तीनों दलों के बीच वर्चस्व की लडाई शुरु होगी. जिसे ध्यान में रखते हुए तीनों दलों के सामने असंतुष्टों द्वारा की जानेवाली बगावत को रोकने की सबसे बडी चुनौती रहेगी.
बता दें कि, वर्ष 2017 में चार सदस्यीय प्रभाग पद्धति से हुए मनपा चुनाव के तहत प्रभाग क्रमांक 2 नवसारी की 4 में से 3 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल कर बडा उलटफेर किया था और 4 में से केवल 1 सीट पर ही भाजपा को जीत मिली थी. जिसके चलते प्रभाग क्रमांक 3 में कांग्रेस का पलडा भारी माना गया. उस चुनाव में जहां प्रभाग क्रमांक 1 व 2 में भाजपा ने आठों सीटों पर जीत हासिल कर एकतरह से क्लीन स्वीप किया था. वहीं प्रभाग क्रमांक 3 की 4 में से केवल 1 सीट भाजपा को मिली थी और 3 सीटों पर शानदार जीत हासिल कर कांग्रेस जबरदस्त तरीके से अपना खाता खोला था. ऐसे में इस बार भाजपा और कांग्रेस के बीच प्रभाग क्र. 3 नवसारी में होनेवाली भिडंत पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी. वहीं सभी का ध्यान इस बात की ओर भी लगा रहेगा कि, संमिश्र मतदाताओं वाले इस प्रभाग में विधायकद्वय खोडके दंपति के नेतृत्वतले अजीत पवार गुट वाली राकांपा का प्रदर्शन कैसा रहनेवाला है.

* 30,705 मतदाता तय करेंगे प्रत्याशियों का भविष्य
– 5592 एससी व 1171 एसटी मतदाताओं का समावेश
प्रभाग क्र. 3 नवसारी में मनपा के आगामी चुनाव हेतु अ-सीट अनुसूचित जाति (महिला), ब-सीट पिछडा प्रवर्ग (ओबीसी), क-सीट सर्वसामान्य (महिला) व ड-सीट सर्वसामान्य प्रवर्ग के लिए आरक्षित हुई है. आरक्षण की इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए ही सभी राजनीतिक दलों द्वारा अपनी रणनीति तय की जा रही है. साथ ही इस प्रभाग की चार अलग-अलग सीटों पर अपना प्रभाव रखनेवाले दावेदारों द्वारा भी आरक्षण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ही टिकट हासिल करने की जद्दोजहद की जा रही है. जिसके तहत भाजपा की ओर से ऋषिकेश देशमुख, शाम पाध्ये, जयश्री कुबडे, रीता मोकलकर, संजीव कथीलकर, छोटू वानखडे, प्रतिभा खंडारे, कांग्रेस की ओर से प्रशांत महल्ले, स्वाती जावरे, लुबना तनवीर मुन्ना नवाब, अनिता जितेंद्र काले तथा राकांपा की ओर से प्रशांत डवरे, प्रिया प्रमोद धनाडे, प्रताप देशमुख, शैलेश अमृते, नीलेश नागपुरे को फिलहाल टिकट का दावेदार माना जा रहा है. इसमें से जिन्हें भी राजनीतिक दलों द्वारा अपना प्रत्याशी बनाया जाएगा, उनके राजनीतिक भविष्य का फैसला प्रभाग क्र. 3 नवसारी के 30,705 मतदाता तय करेंगे, जिनमें एससी संवर्ग के 5592 व एसटी संवर्ग के 1171 मतदाताओं का भी समावेश है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, प्रभाग क्र. 3 नवसारी में एससी व एसटी संवर्ग के मतदाताओं की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रहेगी.

* प्रभाग क्र. 3 नवसारी में शामिल रिहायशी क्षेत्र
हार्दिक कॉलोनी, विद्युत नगर, विलास कॉलोनी, गायत्री कॉलोनी, महात्मा फुले नगर, नवसारी, ओम लहरी नगर, उर्जा नगर, एकवीरा नगर, हर्षराज कॉलोनी, अजिंक्य कॉलोनी, नरेडी नगर, न्यू हनुमान नगर, पैराडाईज कॉलोनी, कोहीनूर कॉलोनी, सैनिक नगर, पुंडलिकबाबा नगर व डॉ. पंजाबराव देशमुख कॉलोनी परिसर इत्यादी.

* प्रभाग क्र. 3 नवसारी की चतुर्सीमा
– उत्तर में मनपा हद से शुरु
– पूर्व में मनपा हद व कठोरा रोड जंक्शन से दक्षिण में कठोरा रोड से होते हुए, पश्चिम में डीपी रोड से राधिका प्रोव्हीजन्स होकर नवसारी-रहाटगांव शिव रोड पर विजन झेरॉक्स तक, वहां से वलगांव रोड पर गुप्ता सीमेंट डिपो से होते हुए विएमवि कॉलेज रोड पर शेगांव नाका चौक तक होकर विलास नगर रोड पर नया कॉटन मार्केट चौक तक.
– दक्षिण में नया कॉटन मार्केट चौक यानि विएमवि कॉलेज परिसर के आग्नेय कोने से पाठ्यपुस्तक रोड पर प्रवीण नगर मस्जिद होते हुए कृष्णा क्लिनिक तक, आशिर्वाद एसटीडी पीसीओ से सोनोने की सब्जी दुकान होते हुए सैफी उर्दू स्कूल रोड तक.
– पश्चिम में वलगांव रोड होते हुए परफेक्ट धरमकाटा चौक एवं वाहेद खान डीएड कॉलेज रोड पर मनपा की हद तक.

* किस पार्टी से कौन-कौन दावेदार?
भाजपा – ऋषिकेश देशमुख, शाम पाध्ये, जयश्री कुबडे, रीता मोकलकर, संजीव कथीलकर, छोटू वानखडे, प्रतिभा खंडारे.
कांग्रेस – प्रशांत महल्ले, स्वाती जावरे, लुबना तनवीर मुन्ना नवाब, अनिता जितेंद्र काले.
राकांपा – प्रशांत डवरे, प्रिया प्रमोद धनाडे, प्रताप देशमुख, शैलेश अमृते, नीलेश नागपुरे.
* पिछली बार ऐसी थी स्थिति
– अ-सीट से जीती थी कांग्रेस की निलिमा काले
प्रभाग क्रमांक 3 नवसारी में अनुसूचित जाति हेतु आरक्षित अ-सीट के लिए मैदान में कुल 6 दावेदार थे. जिनमें से कांग्रेस प्रत्याशी निलिमा अनिल काले ने 4 हजार 614 वोट हासिल कर शानदार जीत हासिल की थी. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी व भाजपा प्रत्याशी संदीप पंढरीनाथ कंधारे को 3 हजार 115 वोट मिले थे. वहीं बसपा प्रत्याशी सिद्धांत उर्फ सीताराम पुंडलिक आठवले को 2 हजार 735, शिवसेना प्रत्याशी दीपक दशरथ मदनेकर को 2 हजार 425, रिपाइं प्रत्याशी संजय श्रीधर गायकवाड को 472 व निर्दलीय प्रत्याशी गणेश रामजी जांभूलकर को 472 वोट हासिल हुए थे.
– ब-सीट से विजयी हुई थी कांग्रेस की मंजुश्री महल्ले
प्रभाग क्रमांक 3 नवसारी में नागरिकों के पिछडा प्रवर्ग (महिला) हेतु आरक्षित ब-सीट के लिए कुल 6 महिला प्रत्याशी मैदान में थी. जिसमें से कांग्रेस प्रत्याशी मंजुश्री प्रशांत महल्ले ने 5 हजार 159 वोट हासिल कर जीत हासिल की थी. वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी व भाजपा प्रत्याशी अस्मिता प्रशांत ठाकरे को 3 हजार 515 वोट मिले थे. इसके अलावा शिवसेना प्रत्याशी भाग्यश्री बंडू कथिलकर को 2 हजार 112, निर्दलीय प्रत्याशी पूजा विजय अढाऊ को 2 हजार 41, राकांपा प्रत्याशी सुषमा राजेश बद्रे को 756 व वर्षा बबन ठाकरे (भटकर) को 182 वोट मिले थे.
– क-सीट पर भाजपा की स्वाती जावरे ने मारी थी बाजी
प्रभाग क्रमांक 3 नवसारी में सर्वसाधारण (महिला) हेतु आरक्षित क-सीट के लिए 5 महिला प्रत्याशियों द्वारा अपनी दावेदारी पेश की गई थी. जिसमें से भाजपा प्रत्याशी स्वाती सुनील जावरे ने 4 हजार 887 वोट हासिल करते हुए जीत हासिल की थी. वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी व कांग्रेस प्रत्याशी लुबना तनवीर नवाब को 3 हजार 631 वोट मिले थे. इसके अलावा बसपा प्रत्याशी अ. सायराबानो जावेद को 2 हजार 290, शिवसेना प्रत्याशी वैशाली आशीष विधाते को 2 हजार 119 व रिपाइं प्रत्याशी संगीता विलास गायकवाड को 815 वोट मिले थे.
– ड-सीट से जीते थे कांग्रेस के प्रशांत डवरे
प्रभाग क्रमांक 3 नवसारी की ड-सीट सर्वसाधारण प्रवर्ग के लिए खुली थी. इस सीट पर कुल 8 प्रत्याशियों द्वारा दावेदारी की गई थी. जिसमें से कांग्रेस के प्रशांत रामदास डवरे ने 5 हजार 817 वोट हासिल करते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की थी. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी व भाजपा प्रत्याशी प्रशांत नरेंद्र महल्ले को 3 हजार 68 वोट मिले थे. इसके अलावा बसपा प्रत्याशी आरिफ अगेमद खान युसूफ खान को 2 हजार 243, शिवसेना प्रत्याशी नितिन वीरेंद्र डहाके को 1 हजार 149, निर्दलीय प्रत्याशी मदन रामलाल जयस्वाल को 830, मनसे प्रत्याशी अश्विन प्रभाकर राऊत को 428, राकांपा प्रत्याशी प्रताप नारायण देशमुख को 358 व निर्दलीय प्रत्याशी रामकृष्ण अडकुजी महाजन को 66 वोट हासिल हुए थे.

 

Back to top button