कुख्यात वाहन चोर पुलिस ने दबोचा
दो दुपहिया बरामद, 1.05 लाख रुपए का माल जब्त

मोर्शी/दि.10 – मोर्शी थाना क्षेत्र में हो रही दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए प्रभारी थानेदार अशोक लांडे के निर्देश पर डीबी स्क्वॉड के दल ने कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की दो मोटर साईकिल समेत कुल 1 लाख 5 हजार रुपए का माल जब्त किया हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मोरचुंद निवासी लवकेश उर्फ ललीत गजेंद्र भोगे (25) है.
जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ माह से मोर्शी थाना क्षेत्र में दुपहिया वाहन चोरी की घटनाएं लगातार घटित हो रही थी. इन घटनाओं को देखते हुए प्रभारी थानेदार अशोक लांडे ने वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए डीबी स्क्वॉड के जवानों को आवश्यक निर्देश दिए थे. इस निर्देश के बाद जांच शुरू करते हुए छत्रपति करपते, आकाश शिवणकर, स्वप्निल बायस्कर, अथर्व कोहले, योगेश सांभारे, निलेश नेवारे, सागर धापर के दल ने मिली जानकारी के आधार पर मोरचूंद निवासी लवकेश उर्फ ललित गजेंद्र भोगे को कब्जे में लेकर पूछताछ की तब उसने वाहन चोरी की कबूली दी. उसके पास से चोरी की दो मोटर साइकिल बरामद हुई है. जिसकी किमत 1 लाख 5 हजार रुपए बताई जाती है. इस आरोपी से चोरी की और भी घटनाएं उजागर होने की संभावना जताई जा रही हैं.





