14 को अत्याधुनिक अर्मेश हॉस्पिटल का लोकार्पण
डॉ. राहुल बिजवे व डॉ. मीनल बिजवे देंगे सेवा

अमरावती /दि.10 -शहर में अत्याधुनिक सेवा सुविधाओें से लेैंस अर्मेश हॉस्पिटल का लोकार्पण रविवार 14 दिसंबर को होने जा रहा हैं. इस हॉस्पिटल में प्रसिद्ध आर्थो सर्जन डॉ राहुल बिजवे तथा प्रसिद्ध जनरल फिजिशियन डॉ. मीनल राहुल बिजवे सेवाएं देंगे.
शहर के ह्दय स्थल खापर्डे बगीचा स्थित आदर्श प्राथमिक शाला के बाजु में स्थित अर्मेेश हॉस्पिटल में शहरवासियों को उत्कृष्ट्र स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करके मरीजो के स्वास्थ्य को बनाए रखना हमारी प्राथमिकता रहेंगी ऐसा डॉ. राहुल बिजवे व डॉ. मीनल बिजवे ने कहां आगामी रविवार 14 दिसंबर को शाम 5 बजे रमेश बिजवे व आरती बिजवे के हस्ते हॉस्पिटल का उद्घाटन किया जाएंगा.
इस अवसर पर अ.भा. श्री गुरूदेव सेवामंडल के महासचिव जनार्दनपंथ बोथे गुरूजी, डॉ. राजेंद्र गोडे मेडिकल कॉलेज के सीईओ डॉ. योगेश गोडे, मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा, पूर्व प्राध्यापक दीलीप पांडे नागपुर, उद्योजक निलेश कुलकर्णी, विद्युत महामंडल के पूर्व अधिकारी बिपीन श्रीराव, पूर्व एसीपी दीलीप बिजवे आदि मान्यवर उपस्थित रहेंगे. अत्याधुनिक तंत्रज्ञान, सेवाभाव और गुंणवत्तापूर्ण उपचार के बल पर अर्मेश हॉस्पिटल शहर की स्वास्थ्य सेवा मेे एक नया मापदंड निर्माण करेंगा ऐसा विश्वास व्यक्त करते हुए इसके लिए हमारा सहयोग सदैव रहने का मनोगत व्यक्त करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आवाहन अत्याधुनिक अर्मेश हॉस्पिटल के संचालक डॉ. राहुल बिजवे व डॉ. मीनल बिजवे, डॉ. प्रांजली बिजवे ने किया.





