बालिका का अपहणकर्ता वरूड पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुलताई पुलिस ने लिया आरोपी को कब्जे में

वरूड/दि.10 – तिवसा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा अगवा की गई एक नाबालिग बच्ची को ढूंढ निकाला है. 7 दिसंबर को मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई तहसील के डाबका गांव की 6 वर्षीय बच्ची का अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर लिया था. मुलताई पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में वरुड तहसील के खड़का निवासी अनिल कुसराम (28) पर संदेह जताया गया. आरोपी तिवसा तहसील के निम्भोरा देलवाड़ी में काम कर रहा था, लेकिन आरोपी भाग गया था. इसके बाद 9 दिसंबर को वरुड पुलिस ने उसे खड़का के जामगांव से गिरफ्तार कर लिया. पश्चात मुलताई पुलिस के हवाले कर दिया.
आरोपी ने मुलताई पुलिस थाना क्षेत्र के डाबका से 6 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर लिया था. लड़की के परिजनों ने मुलताई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. शिकायत में अनिल कुसराम पर संदेह जताया गया था. अनिल कुसराम वरूड तहसील के निंभोरा देलवाडी का रहनेवाला हैं. मुलताई पुलिस जब उसके गांव गई तो वह नहीं मिला. पता चला कि वह तिवसा तहसील के खडका गांव में हैं. मुलताई पुलिस जब खडका गांव पहुंची तो आरोपी वहां भी नहीं मिला. इसके बाद, विशेष पुलिस महानिरीक्षक रामनाथ पोकले और पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के आदेश पर बेनोडा पुलिस स्टेशन और ग्रामीण अपराध शाखा के तीन दल गठित किए गए. तिवासा थानेदार गोपाल उपाध्याय यह बालिका और संदिग्ध आरोपी की तलाश कर रहे थे तब, 8 दिसंबर को शाम 5 बजे के दौरान सूचना मिली कि लगभग 25-30 वर्ष की आयु का एक युवक एक छोटी बच्ची के साथ निम्भोरा देलवाड़ी के मारोती पुनसे के खेत में काम पूछने के लिए आया हैं. इस सूचना के आधार पर थानेदार गोपाल उपाध्याय और उनका दल निम्भोरा देलवाड़ी के उस खेत में पहुंचा आरोपी अनिल कुसराम पुलिस के आने की भनक लगते ही वहां से भाग गया. लेकिन इस अपहरणकर्ता की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी. आखिरकार मंगलवार 9 दिसंबर को वरुड के थानेदार अर्जुन ठोसरे के दल ने मिली जानकारी के आधार परसंतरा मंडी में पहुंचकर आरोपी अनिल कुसराम को गिरफ्तार कर लिया और मुलताई पुलिस के हवाले कर दिया.





