मलकापुर में मालगाडी के दो डिब्बे उतरे पटरी से

चार घंटे तक रही रेल सेवा ठप

* देर रात रेलमार्ग हुआ सूचारू
अमरावती/दि.10- मंगलवार 9 दिसंबर को मुंबई-नागपुर रेलमार्ग के दौरान मलकापुर रेलवे स्टेशन पर मालगाडी के दो डिब्बे पटरी से नीचे उतरने के कारण नागपुर की तरफ जानेवाली रेल सेवा 4 घंटे तक ठप हो गई थी. देर रात को रेलवे अधिकारी व कर्मचारियों ने अथक प्रयास कर रेल सेवा नियमित की.
जानकारी के मुताबिक मुंबई-नागपुर रेल मार्ग पर 24 घंटे मालगाडी की आवाजाही रहती हैं. एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने के समय मालगाडी को दूसरी लाइन पर डाला जाता हैं. लेकिन जब कोई एक्सप्रेस ट्रेन नहीं रहती तब मालगाडी भी मुख्य रेल मार्ग से दौडती हैं. मंगलवार 9 दिसंबर को बुलढाणा जिले के मलकापुर रेलवे स्टेशन पर आ रही मालगाडी के अचानक दो डिब्बे पटरी से निचे उतर गए. यह जानकारी रेल प्रशासन को मिलते ही अफरातफरी मच गई. जिस पटरी से मालगाडी के दो डिबे नीचे उतरे थे वहां से नागपुर की तरफ ट्रेन चलती हैं. शाम के समय नागपुर की तरफ जानेवाली कुछ ट्रेन हैं. मालगाडी के दो डिब्बे पटरी से नीचे उतरने के कारण रेल यातायात ठप हो गया. रेलवे विभाग ने तत्काल युध्दस्तर पर काम शुरू कर पटरी के नीचे उतरे डिब्बे पटरी पर लाने में सफलता प्राप्त की. रेल लाइन बदलनेवाली यंत्रणा में खराबी आने से यह घटना घटित हुई. वह काम युध्दस्तर पर किया गया और देर रात रेल सेवा पूर्ववत की गई. करीबन 3 से 4 घंटे तक रेल यातायात बाधित हो गया था. लेकिन मुंबई की तरफ जानेवाली सभी ट्रेनों को समय पर छोडा गया. इस संबंध में बडनेरा के रेल अधिकारियों से बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि मलकापुर में भले ही यह हादसा हुआ हो लेकिन नागपुर की तरफ जानेवाली ट्रेनों की संख्या शाम को कम और मुंबई की तरफ जानेवाली ट्रेनों की संख्या अधिक है. इस कारण रेल सेवा ज्यादा प्रभावित नहीं हुई.

Back to top button