जगतगुरू राजेश्वर माउली सरकार जन्मोत्सव व श्री रूक्मिणी महोत्सव प्रारंभ

अनेकानेक अनुष्ठान, भक्ति संगीत और उपक्रम

* स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर
* माउली सरकार के आशीर्वचन 12 को
अमरावती/ दि. 10- श्रीमद जगद्गुरू रामानंदाचार्य स्वामी राजेश्वर माउली सरकार जन्मोत्सव व श्री रूक्मिणी महोत्सव का मंगलमय प्रारंभ मंगलवार को लक्ष्मण महाराज के कीर्तनों से हुआ. उत्सव दौरान अनुष्ठान, भक्ति संगीत, स्वास्थ्य शिविर , रक्तदान शिविर, नेत्रजांच, मां वशिष्ठ गंगा महाआरती और अन्य अनुष्ठान व उपक्रम रखे गये हैं.
जगदगुरू श्री राजेश्वर माउली सरकार का जन्म आनंदोत्सव गुरूवार 11 दिसंबर की मध्य रात्रि 12 बजे मनाया जायेगा. श्री रूक्मिणी विदर्भ पीठ में हो रहे तीन दिवसीय उत्सव में 11 दिसंबर की शाम 7.30 बजे मां वशिष्ठा गंगा की महाआरती होगी. उपरांत रवीन्द्र महाराज वानखेडे के कीर्तन होंगे. जीतेन्द्र पाखरे भक्ति संगीत प्रस्तुत करेंगे. मध्यरात्रि 12 बजे माउली सरकार का जन्म आनंदोत्सव होगा. शुक्रवार 12 दिसंबर को सबेरे 8.30 बजे श्री रूक्मिणी माता रथयात्रा होगी. 10.30 बजे श्री सोनू महाराज के काल्या को कीर्तन होंगे. दोपहर 12 बजे जगदगुरू श्री राजेश्वर माउली सरकार के आशीर्वचन होंगे. सांस्कृतिक महोत्सव होगा. उपरांत 1 बजे से महाप्रसाद रखा गया है. आयोजन समिति, पदाधिकारी और सभी विश्वस्त ने उत्सव में सहभागी होने का आवाहन किया है.

Back to top button