नागपुर में तेंदुए के हमले में 6 घायल
दो की हालत चिंताजनक, पार्डी के शिवनगर में बडे सबेरे भागमभाग

* वन विभाग द्बारा आखिर पकडा गया तेंदुआ
नागपुर/ दि. 10- स्थानीय पार्डी के शिवनगर में आज तडके 6 बजे के दौरान अचानक तेंदुएं ने धूम मचाई. कम से कम 6 लोगों को घायल कर दिया. उनमें से दो की दशा नाजुक होने की जानकारी मीडिया रिपोर्ट में दी गई है. वन विभाग ने मशक्कत कर दो घंटे के ऑपरेशन पश्चात तेंदुए को पकडने में सफलता पायी थी. तब तक बडी बिल्ली ने काफी भागम भाग मचा दी थी.
खबर में बताया गया कि कापसी एरिया में रविवार सुबह भी तेंदुआ दिखाई दिया था. काफी तलाश करने पर भी बाद में वह किसी को नजर नहीं आया. जंगल महकमे का रेस्क्यु दल लौट गया. ऐसे में बताया गया कि वह तेंदुआ वर्मा के घर में जा छिपा था. आज सबेरे अचानक उसने प्रकट होकर एक के बाद एक 6 लोगों को जख्मी कर दिया. जो सुबह की सैर और कामकाज के लिए घरों से बाहर निकले थे. जिससे खलबली मची. आनन-फानन में वन विभाग को खबर की गई.
वनाधिकारियों ने दो घंटे रेस्क्यु ऑपरेशन चलाया. तेंदुए को बडी होशियारी से पकडा. उसे वहां से ले जाने के बाद एरिया के लोगों को शांति की सांस मिली. इस बीच बताया गया कि दो तीन लोगों की दशा चिंताजनक है. जो तेंदुए के आक्रमण में लहूलुहान हुए हैं.





