17 वर्षीय विद्यार्थी सहित जिले में चार लोगों ने की आत्महत्या

आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं

* विद्यार्थी की आत्महत्या से परिवार पर दु:ख का पहाड
अमरावती/ दि. 11 विगत 24 घंटे में जिले के ग्रामीण भाग में 17 वर्षीय विद्यार्थी सहित चार लोगों ने आत्महत्या की. धारणी, अंजनगांव सुर्जी, आसेगांव पूर्णा व बेनोडा पुलिस थाने की सीमा में यह चार घटना उजागर हुई. इन चारों की आत्महत्या मामले में 1 दिसंबर को आकस्मिक मृत्यु दर्ज की है.
धारणी तहसील के तातरा में एक 36 वर्षीय महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रोशनी राजेश जावरकर (36) ऐसा मृत महिला का नाम है. यह घटना 8 दिसंबर को दोपहर 4 के लगभग घटी. इस मामले में धारणी पुलिस ने 9 दिसंबर को आकस्मिक मृत्यु दर्ज की. एक 65 वर्षीय वृध्द ने पैरालिसिस बीमारी से परेशान होकर फांसी लगा ली. ताराचंद नानाजी दाभाउे (65, कोल्हा, तहसील अचलपुर), ऐसा मृतक का नाम है. 9 दिसंबर की सुबह के लगभग कोल्हा खेत परिसर में लेंडी नाले के पास वे फांसी लिए दिखाई दिए. हमारे काका े पॅरालिसिस बीमारी से परेशान होकर फांसी लेकर आत्महत्या करने की शिकायत मृतक के भतीजे आशीष दाभाडे ने आसेगांव पुलिस में दर्ज की. उसनुसार पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु दर्ज की है. वरूड तहसील के सावंगा में 70 वर्षीय महिला ने कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली. बेनोडा पुलिस ने इस मामले में 9 दिसंबर को सायंकाल आकस्मिक मृत्यु दर्ज की है. चंद्रभागा देवीदास सनेसर (70, सावंगा) ऐसा मृत महिला का नाम है. चंद्रभागा को शराब पीने की लत थी. जिससे उन्होंने कुएं में कूदकर आत्महत्या करने का शिकायत में कहा है.

Back to top button