सिरजगांव बंड के टोम्पे नगर में घरफोडी

चांदुर बाजार/दि.11 – शिरजगांव बंड स्थित टोम्पे नगर निवासी योगेश धनराज किटूकले के घर में सेंध लगाकर शातीर चोर ने नकद राशि व सोने के आभूषण समेत कुल 3 लाख 15 हजार रुपए का माल चुरा लिया. 9 दिसंबर को सुबह 8.30 से शाम 6 बजे के दौरान यह घटना घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक योगेश किटूकले अपने परिवार के साथ चचेरे भाई के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए अमरावती गए थे. वापस लौटे तब उन्हें अपनेे घर के दरवाजे का ताला टूटा नजर आया. भीतर जाकर देखा तब बेडरूम की अलमारी खुली दिखाई दी और लॉकर में से 36 ग्राम का सोने का मंगलसुत्र, 24 ग्राम के कान के झूमके और चांदी के बर्तन समेत 40 हजार रुपए गायब दिखाई दिए. इस प्रकरण में चांदुर बाजार पुलिस ने 9 दिसंबर की रात घरफोडी का मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच आगे कर रही हैं.





