बरखा राजेश शर्मा ने भाजपा में प्रभाग 22 नई वस्ती से मांगी टिकट

अमरावती/दि.11 – मनपा के आगामी चुनाव हेतु प्रभाग क्र. 22 नई वस्ती बडनेरा से बरखा राजेश शर्मा ने भाजपा के समक्ष टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. जिसके तहत बरखा शर्मा ने आज अपने समर्थकों के साथ शहर भाजपा कार्यालय पहुंचकर आवेदन का निर्धारित प्रारुप हासिल किया. इस अवसर पर भाजपा के शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, महिला शहराध्यक्ष सुधा तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, प्रदेश पदाधिकारी जयंत डेहनकर, मनपा के पूर्व गुट नेता सुनील काले तथा राजेश शर्मा आदि उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि, बरखा शर्मा नई वस्ती बडनेरा के पूर्व पार्षद मन्नालाल शर्मा की पुत्रवधू है और शर्मा परिवार की बडनेरा परिसर में अच्छी-खासी राजनीतिक व सामाजिक पहचान है. जिसके चलते नई वस्ती बडनेरा से भाजपा में बरखा राजेश शर्मा की दावेदारी को बेहद मजबूत माना जाता है.





