घाटंजी में पेड पर लटका वृध्द का अधजला शव मिला
हत्या या आत्महत्या?, पुलिस के सामने चुनौती

यवतमाल/दि.11- घाटंजी तहसील के शिरोली गांव के निकट पाटापांगरा जंगल परिसर में दिल दहला देनेवाली घटना उजागर हुई है. यहां के घने जंगल में 65 वर्षीय वृध्द का शव पेड पर लटकी अवस्था में बरामद हुआ है. यह केवल फांसी का मामला नहीं है बल्कि शव अधजली अवस्था में मिलने से परिसर में हडकंप मच गया है. मृतक का नाम शिरोली ग्राम निवासी त्र्यंबक निकम है. इस घटना के स्वरूप को देखते हुए आत्महत्या है या हत्या, इस बाबत पुलिस के समाने बडी चुनौती हैं.
सोमवार को दोपहर के समय पाटापांगरा जंगल परिसर में चरवाहे मवेशी लेकर गए तब उन्हें एक व्यक्ति का शव पेड पर अधजली अवस्था में दिखाई दिया. इस घटना की जानकारी हवा की तरह फैलते ही ग्रामवासियों की घटनास्थल पर भारी भीड जमा हो गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए पारवा पुलिस स्टेशन के सहायक निरीक्षक हेमंत चौधरी अपने दल के साथ घटनास्थल आ पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा किया तब परिस्थिति संदेहास्प दिखाई दी. शव पेड पर फांसी लगाए अवस्था में था. लेकिन वह कमर से उपरी हिस्से तक और पैर पूरी तरह जली अवस्था में थे. पेड के नीचे और आसपास के परिसर में पुलिस को जलाउ लकडी, राख और कुछ संदेहास्पद साहित्य बरामद हुआ. यह आत्महत्या रहती तो व्यक्ति द्बारा खुद को जलाने के बाद पेड पर चढकर फांसी लेना शारीरिक दृष्टि से कितना संभव है? अथवा पहले फांसी लगाने के बाद खुद को आग लगाना संभव है क्या? इस बात तरह-तरह की चर्चा होने से यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या रहने की संभावना व्यक्त की जा रही हैं. लेकिन प्राथमिक जांच में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानती होगी तो शव की अवस्था को देखते हुए हत्या की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. किसी ने इस वृध्द की हत्या कर सबूत नष्ट करने अथवा शिनाख्त न होने के मकसद से जलाने का प्रयास किया क्या? इस दिशा में पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया गया है. इस घटना से संपूर्ण घाटंजी तहसील में दहशत व्याप्त है. मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम का रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होनेवाला है. मामले की जांच सहायक निरीक्षक हेमंत चौधरी के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक गोपाल राठोड, संदीप महाजन और अमोल वाढई आगे कर रहे हैं.





