बाप रे बाप… 75 सीटों के लिए 500 से ज्यादा इच्छुक

भाजपा में फॉर्म उठाने उमडी इच्छुकों की तौबा भीड

* आज दोपहर तक 360 ने उठा लिए थे फॉर्म
* कल अंतिम दिन तक आंकडा 500 के पार जाने की संभावना
अमरावती/दि.11 – मनपा के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए शहर भाजपा द्वारा चुनाव लडने के इच्छुक पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आवेदन मंगाने हेतु फॉर्म उपलब्ध कराने की प्रक्रिया कल बुधवार 10 दिसंबर से शुरु की गई, जो कल शुक्रवार 12 दिसंबर तक चलेगी. जिसके तहत कल जहां पहले दिन करीब 180 इच्छुकों ने पार्टी कार्यालय पहुंचकर फॉर्म हासिल किए थे. वहीं आज दोपहर तक यह आंकडा 360 को पार कर गया था. साथ ही अब कल शुक्रवार 12 दिसंबर की शाम तक यह संख्या 500 के पार हो जाने के पूरे आसार दिखाई दे रहे है. जिसके चलते कहा जा सकता है कि, इस समय मनपा चुनाव हेतु भाजपा में टिकट हासिल करने को लेकर जबरदस्त प्रतिस्पर्धा वाली स्थिति है.
बता दें कि, भाजपा द्वारा 22 में से 4 प्रभागों को छोडकर 18 प्रभागों में ही अपने प्रत्याशी खडे किए जाते है और 87 में से 75 सीटों के लिए ही टिकट दी जाती है. उन 75 सीटों के लिए भाजपा के पास इस समय 500 से अधिक इच्छुकों की जबरदस्त भीड है. जानकारी के मुताबिक इच्छुकों से आवेदन प्राप्त करने हेतु फॉर्म वितरण की प्रक्रिया शुरु करने के लिए शहर भाजपा द्वारा पहले चरण के तहत केवल 200 फॉर्म ही छपवाए गए थे. लेकिन कल पहले ही दिन जब एक झटके के साथ 180 फॉर्म उठ गए, तो शहर भाजपा द्वारा 300 अतिरिक्त फॉर्म मंगवाए गए. जिसमें से लगभग 180 से 200 फॉर्म आज दूसरे दिन इच्छुकों द्वारा उठाए गए है. साथ ही जिस रफ्तार के साथ शहर भाजपा कार्यालय में फॉर्म हासिल करने के लिए इच्छुक पहुंच रहे है, उसे देखते हुए पूरा अंदेशा है कि, कल शुक्रवार 12 दिसंबर को फॉर्म वितरण का समय खत्म होते-होते यह संख्या 500 को पार कर लेगी.
बता दें कि, भाजपा द्वारा टिकट हासिल करने के इच्छुकों को फॉर्म वितरित करने हेतु सर्वसाधारण प्रवर्ग के इच्छुकों से एक हजार रुपए तथा आरक्षित प्रवर्ग के इच्छुकों से 500 रुपए का शुल्क पार्टी फंड के तौर पर लिया जा रहा है. जिसे अदा करते हुए चुनाव लडने के इच्छुक पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा बडे उत्साह के साथ अपनी दावेदारी पेश करने के लिए पार्टी का फॉर्म हासिल किया जा रहा है.

Back to top button