सचिन रासने ने फिर दावेदारी ठोकी

प्रभाग क्र. 17 गडगडेश्वर-रवि नगर से मांगी भाजपा की टिकट

अमरावती/दि.11- अमरावती मनपा चुनाव के लिए राजापेठ स्थित भाजपा कार्यालय में इच्छूक उम्मीदवार फॉर्म उठाकर उम्मीदवारी का दावा कर रहे हैं. इसी क्रम में भाजपा के पूर्व पार्षद सचिन रासने ने वार्ड नंबर 17 गडगेश्वर- रवि नगर से खुले प्रवर्ग में उम्मीदवारी मांगी हैं. उन्होंने गुरूवार 11 दिसंबर को फॉर्म उठाकर पार्टी की उम्मीदवारी मिलने की मांग की.
मनपा के आगामी चुनाव हेतु प्रभाग क्र.17 गडगडेश्वर-रवि नगर सचिन रासने ने भाजपा के समक्ष टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. जिसके तहत सचिन रासने ने आज अपने समर्थकों के साथ शहर भाजपा कार्यालय पहुंचकर आवेदन का निर्धारित प्रारुप हासिल किया. इस अवसर पर भाजपा के शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, महिला शहराध्यक्ष सुधा तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, प्रदेश पदाधिकारी जयंत डेहनकर, किरण पातुरकर, जिला महामंत्री बादल कुलकर्णी, मनीष चौबे, गोपाल थोसाट विवेक चुटके, मंगेश कलसकर, विनोद ठोसर समेत अनेक लोग उपस्थित थे. सचिन रासने ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य गडगडेश्वर- रवि नगर इलाके का संपूर्ण विकास, बेसिक सुविधाएं, साफसफाइ, सडक, पानी, ड्रेनेज सिस्टम और युवाओं, महिलाओं और सिनीयर सीटीजन के लिए आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराना है. उन्होंने भरोसा जताया कि यदि उन्हें पार्टी का मार्गदर्शन और लोगों का आशिर्वाद मिला तो वे वार्ड के विकास के लिए प्रतिबध्द रहेंगे.

Back to top button