जिले में शीतलहर का प्रकोप जारी
10.2 डिग्री तक लुढका पारा

* 15 के बाद और बढेगा ठंड का प्रमाण
अमरावती/दि.11 – इस समय अमरावती शहर सहित जिले में चहुंओर कडाके की ठंड पड रही है और आज न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सीअस दर्ज किया गया. वहीं दिन के समय अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सीअस के स्तर पर रहने के बावजूद पूरा दिन शीतलहर के असर को महसूस किया गया. जिसके चलते लोगबाग पूरा दिन गर्म कपडे पहने रहने के लिए मजबूर दिखाई दिए. वहीं मौसम वैज्ञानी प्रा. अनिल बंड ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, अगले 2-3 दिन के दौरान ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी और फिर 15 दिसंबर के बाद तापमान का स्तर थोडा और लुढकेगा. जिसके चलते शीतलहर का प्रमाण और भी अधिक बढेगा.





