तीन मजदूर महिलाओं की विविध हादसो में मौत

दो की सडक दुर्घटना और एक की ह्दयाघात से मृत्यु

खामगांव/दि.12 – गुरूवार 11 दिसंबर को दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिला और एक मजदूर की मृत्यु हो गई है. इनमें दो महिलाओं की सडक हादसे में तथा एक महिला की दिल का दौरा पडने से मौत हुई.
जानकारी के मुताबिक मजदूरी की तलाश में आई परप्रांतीय मजदूर महिलाएं मालवाहक वाहन में सवार होकर जा रही थी तब बस के चालक ने लापरवाही से गाडी चलाते हुए पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दो मजदूर महिलाओं की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि पांच महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गई. यह सडक दुर्घटना गुरूवार 11 दिसंबर को सुबह देऊलगांव राजा में घटित हुई. दूसरी घटना तिवसा तहसील के फत्तेपुर जावरा गांव में घटी. जहां एक खेतिहर मजदूर महिला की कपास की चुनाई करते समय दिल का दौरा पडने से मृत्यु हो गई. मृतक महिला का नाम पूनम अंकुश राऊत है. वहीं देऊलगांव राजा के पास हुई दुर्घटना में मृतक महिलाओं के नाम मध्यप्रदेश के बर्‍हानपुर जिले के रामखेडा निवासी माया सूरज काजले (32) और धारणी निवासी रिचाय काल्या कासदेकर (72) है. बताया जाता है कि देऊलगांव राजा कपास जिनिंग में परप्रांतीय तथा अमरावती जिले की मजदूर महिलाएं काम करती है. रोजीरोटी की तलाश में यह महिलाएं 11 दिसंबर को सुबह 7 बजे कपास चुनने के लिए पिंपलगांव जाने के लिए मालवाहक वाहन क्रमांक एम.एच.38- ई-2082 में सवार होकर जा रही थी तभी जाफराबाद-जालना मार्ग से गुजर रही एसटी बस क्रमांक ए.एच.20-बीएल-2276 ने मालवाहक वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दो मजदूर महिलाओं की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. इस हादसे में धारणी तहसील के नांदुरी निवासी सुहाना प्रतिराम इपने (16), सुलोचना हारासिंग सहारे (35), पुरषाने मंगल इपने (22), नर्मदा सोनू इपने (45), बुरहानपुर निवासी खुश्बू बबली पालवी (17) ऐसे पांच मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गए. सभी घायलो को पहले देऊलगांव राजा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन उनकी हालत गंभीर रहने से जालना के घाटी अस्पताल रेफर किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही थानेदार ब्रह्मगिरी अपने दल के साथ घटनास्थल पहुंच गए. उन्होंने पंचनामा कर मृतको के शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा दिए. आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

* खेत में काम करते समय पडा दौरा पूनम को
बताया जाता है कि तिवसा तहसील के उत्तेपुर जावरा निवासी पूनम अंकुश राऊत नामक महिला अपने पति के साथ खेत में कपास चुनने के लिए गई थी. दोपहर को खाना खआने के बाद वापस काम करने लगे तब अचानक उसे दिल का दौरा पडा. वहां मौजूद अन्य मजदूर महिलाओं की सहायता से पूनम को तिवसा के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन उपचार के दजौरान उसकी मृत्यु हो गई. इस घटना से परिसर में शोक व्याप्त है. उसके पीछे पति और सात वर्षीय एक छोटा बेटा है.

Back to top button