प्रभाग क्रमांक 7 में भाजपा के इतिहास दोहराने चुनौती

मनपा चुनाव के संभावित दावेदारों के नामों की ‘ग्राउंड रिपोर्ट’

* पिछली बार एक सीट पर मिली थी ऐतिहासिक निर्विरोध जीत
* तीन सीटों पर जीती थी भाजपा, चौथी सीट गई थी निर्दलीय के खाते में
* चौथी बार पार्षद निर्वाचित दिनेश बूब थे सदन में एकमात्र निर्दलीय सदस्य
* इस बार जवाहर स्टेडियम प्रभाग में थोडा-बहुत उलटफेर होने की संभावना
अमरावती /दि.12 – मनपा के आगामी चुनाव के मद्देनजर शहरभर में जारी राजनीतिक गहमा-गहमी के बीच सभी का ध्यान प्रभाग क्रमांक 7 जवाहर स्टेडियम की ओर विशेष तौर पर लगा हुआ है. क्योंकि शहर के श्रीकृष्णपेठ, मांगीलाल प्लॉट व कैम्प जैसे संभ्रांत रिहायशी क्षेत्रों का समावेश रहनेवाले इस प्रभाग की प्रतिष्ठा ही कुछ अलग है. जहां से पार्षद निर्वाचित होकर मनपा के सदन में पहुंचना अपने-आप में प्रतिष्ठापूर्ण माना जाता है. खास बात यह है कि, वर्ष 2017 में हुए मनपा चुनाव में प्रभाग क्रमांक 7 जवाहर स्टेडियम में एक अनूठा इतिहास रचा गया था. जब मनपा के इतिहास में पहली बार किसी पार्षद का निर्विरोध निर्वाचन हुआ था. इस प्रभाग की ब-सीट से भाजपा प्रत्याशी रीता सुनिल पडोले की दावेदारी को किसी भी अन्य प्रत्याशी द्वारा कोई चुनौती नहीं दी गई थी. जिसके चलते मैदान में अकेली दावेदार रहने के चलते भाजपा की रीता पडोले निर्विरोध निर्वाचित हुई थी. वहीं इस प्रभाग की ड-सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत हासिल करते हुए दिनेश बूब लगातार चौथी बार निर्दलीय पार्षद निर्वाचित हुए थे और मनपा के छठवें सदन में दिनेश बूब ही एकमात्र निर्दलीय पार्षद थे. ऐसे में अब सभी की निगाहें इस बात की ओर लगी हुई है कि, क्या इस बार भी प्रभाग क्र. 7 जवाहर स्टेडियम में भाजपा पिछले चुनाव की तरह अपनी ऐतिहासिक सफलता को दोहरा सकती है और शिवसेना छोडकर विगत लोकसभा चुनाव के समय प्रहार जनशक्ति पार्टी में शामिल हो चुके पूर्व पार्षद दिनेश बूब भी इस बार इस प्रभाग में पिछली बार की तरह कोई कमाल कर सकते है. साथ ही साथ उत्सुकता इस बात को लेकर भी है कि, पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख के अब कांग्रेस में शामिल रहने के चलते शहर में पूरी तरह से बदल चुके राजनीतिक समीकरण का इस प्रभाग में क्या असर दिखाई दे सकता है. क्योंकि पिछली बार भाजपा की टिकट पर निर्विरोध निर्वाचित हुई रिता पडोले और उनके पति सुनील पडोले को पूर्व मंत्री डॉ. देशमुख का कट्टर समर्थक माना जाता है. जिसके चलते इस बार पडोले दंपति निश्चित तौर पर भाजपा के खेमे में दिखाई नहीं देंगे. जिनके स्थान पर पडोले परिवार से वास्ता रखनेवाले सुशील उर्फ बल्लू पडोले ने भाजपा के टिकट हेतु दावेदारी की है. वहीं दूसरी ओर इस प्रभाग में कांग्रेस एवं शिंदे गुट वाली शिवसेना की ओर से भी चुनाव जीतने के लिए अभी से ही जमकर तैयारियां की जा रही है.

* पिछली बार ऐसी थी स्थिति
– अ-सीट पर विजयी हुई थी भाजपा की सोनाली नाईक
वर्ष 2017 के मनपा चुनाव में प्रभाग क्रमांक 7 जवाहर स्टेडियम से अनुसूचित जाति की महिलाओं हेतु आरक्षित अ-सीट पर कुल 5 महिला प्रत्याशियों दावेदारी पेश की गई थी. जिसमें से भाजपा की सोनाली सचिन नाईक ने सर्वाधिक 5612 वोट हासिल कर शानदार जीत दर्ज की थी. सोनाली नाईक ने पहली बार मनपा का चुनाव लडा था और उनके पति सचिन नाईक पहले से ही डॉ. सुनिल देशमुख के कट्टर समर्थक रहे. जिन्होंने डॉ. देशमुख के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए वर्ष 2014 में भाजपा में प्रवेश किया था और उन्हें उनकी पत्नी सोनाली नाईक के लिए वर्ष 2017 के मनपा चुनाव में भाजपा की टिकट मिली थी. साथ ही सोनाली नाईक ने रिकॉर्ड वोटों के साथ चुनाव जीता था. वहीं सोनाली नाईक की निकटतम प्रतिद्वंदी व निर्दलीय प्रत्याशी जयमाला अनिल वरघट को 3448 वोट हासिल हुए थे. साथ ही रिपाइं प्रत्याशी रेखा भूषण बनसोड ने 1693, बसपा प्रत्याशी माधुरी सुधाकर मेश्राम ने 775 व राकांपा प्रत्याशी अनिता मनोहर तायडे ने 285 वोट प्राप्त किए थे.
– ब-सीट पर भाजपा की रीता पडोले ने रचा था कीर्तिमान
इसके अलावा प्रभाग क्रमांक 7 में नागरिकों का पिछडा प्रवर्ग की महिलाओं हेतु आरक्षित रहनेवाली ब-सीट पर भाजपा प्रत्याशी रीता सुनिल पडोले ने निर्विरोध निर्वाचित होकर अपनी तरह का एक अनूठा इतिहास व कीर्तिमान रच दिया था. ब-सीट के लिए चुनावी मैदान में रीता पडोले के समक्ष किसी भी अन्य प्रत्याशी का नामांकन ही नहीं था. जिसके चलते रीता पडोले को नामांकन वापसी का समय खत्म होते ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था. खास बात यह रही कि, मनपा के इतिहास में पहली बार किसी पार्षद का निर्विरोध निर्वाचन हुआ था.
– क-सीट पर जीते थे श्रीचंद तेजवानी
इसके साथ ही प्रभाग क्रमांक 7 में सर्वसाधारण प्रवर्ग के लिए खुली रहनेवाली क-सीट हेतु मैदान में कुल 5 दावेदार थे. जिसमें से भाजपा प्रत्याशी श्रीचंद लक्ष्मण तेजवानी ने 5171 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी व निर्दलीय प्रत्याशी पुरुषोत्तम गिरधारीलाल बजाज को 3991 वोट प्राप्त हुए थे. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अजय वसंत गुल्हाने को 1308, शिवसेना प्रत्याशी प्रवीण विश्वनाथ अंबाडेकर को 1047 व निर्दलीय प्रत्याशी कुलभूषण मधुकर ढोके 378 वोट मिले थे. खास बात यह रही कि, भाजपा के विजयी प्रत्याशी श्रीचंद तेजवानी के पक्ष में रामपुरी कैम्प परिसर के गठ्ठा वोट पडे थे और रामपुरी कैम्प परिसर से ही करीब 1800 से 2 हजार वोट मिलने के चलते श्रीचंद तेजवानी की सीट क्लियर हो गई थी.
– ड-सीट से निर्दलीय दिनेश बूब ने मारी थी बाजी
वहीं प्रभाग क्रमांक 7 जवाहर स्टेडियम की सर्वसाधारण प्रवर्ग हेतु खुली रहनेवाली ड-सीट पर कुल 3 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. जिनके बीच बेहद जबरदस्त व रोमांचक मुकाबला देखा गया. इस मुकाबले में लगातार चौथी बार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड रहे दिनेश बूब ने 4833 वोटों के साथ शानदार जीत हासिल की थी. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी व भाजपा प्रत्याशी संजय प्रल्हाद अग्रवाल को 3984 वोटों के साथ हार का सामना करना पडा था. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मनीष चेतनदास बजाज 3097 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थे. अपनी इस जीत के साथ ही दिनेश बूब लगातार चौथी बार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मनपा के सदन में पहुंचे थे और खास बात यह भी थी कि, उस सदन में दिनेश बूब ही एकमात्र निर्दलीय पार्षद थे.

* 30,233 की जनसंख्या वाला प्रभाग है जवाहर स्टेडियम
मनपा के आगामी चुनाव हेतु प्रभाग क्रमांक 7 जवाहर स्टेडियम की जनसंख्या 30,233 तय की गई है, जिसमें अनुसूचित जाती के 5970 एवं अनुसूचित जनजाति के 1295 नागरिकों का समावेश है. इस प्रभाग में मतदाता संख्या भी लगभग कुल जनसंख्या के बराबर है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, इन्हीं करीब 30 हजार मतदाताओं द्वारा इस प्रभाग से चुनावी मैदान में रहनेवाले दावेदारों के भविष्य का फैसला किया जाएगा.

* प्रभाग क्रमांक-7 में शामिल रिहायशी क्षेत्र
– भीम नगर, रामपुरी कैम्प, श्रीकृष्णपेठ, खापर्डे बगीचा, काझी कम्पाउंड, राजमाता नगर, समाधान नगर, पावणस्कर लेआऊट, शास्त्री नगर, टोपे नगर, मांगीलाल प्लॉट, मोहन कॉलोनी, केशव कॉलोनी, गुलमोहर कॉलोनी, विद्या कॉलोनी, कमिश्नर कॉलोनी, कोर्ट परिसर, मधुबन कॉलोनी, अभिनव स्टेट बैंक कॉलोनी, सहकार नगर, कृष्णा नगर, सिद्धार्थ नगर, जवाहर स्टेडियम इत्यादी.

* प्रभाग क्र.7 की चतुर्सीमा
– उत्तर में शेगांव नाका चौक से पंचवटी चौक होते हुए शिवाजी महाविद्यालय रोड जंक्शन व गर्ल्स हाईस्कूल चौक होकर पुराना बियानी चौक तक.
– पूर्व में पुराना बियानी चौक से दक्षिण में पुराना बाईपास रोड होते हुए चपराशीपुरा चौक तक.
– दक्षिण में चपराशीपुरा चौक व पुराना बाईपास रोड जंक्शन से शिव टेकडी के वायव्य कोने यानि मजीप्रा कार्यालय रोड जंक्शन होकर हेमंत नृत्य कला मंदिर से अमरावती रेलवे स्टेशन के आग्नेय कोने से होते हुए इर्विन चौक होकर मांगीलाल दादा हाईटस् तक.
– पश्चिम में मांगीलाल दादा हाईटस् से एलआईसी ऑफीस के कोने से होकर एमएसईबी ऑफीस के कोने से होकर वैद्यकीय महाविद्यालय की दीवार व शिवाजी शिक्षा संस्था की हद से होते हुए श्री श्रद्धानंद अंग्रेजी प्राथमिक शाला के इशान्य कोने तक, वहां से पश्चिमी रोड पर गौतम नगर चौक यानि धरती सोडा पब से होकर उत्तरी रोड पर सेंट्रल वेयर हाऊस के इशान्य कोने से होकर सेंट्रल वेयर हाऊस के वायव्य कोने से शेगांव नाका चौक तक.

* इस बार किस पार्टी से कौन-कौन दावेदार
– भाजपा
शैलेंद्र मिश्रा, श्रीचंद तेजवानी, शीतल वाघमारे, दिलीप झाडे, संतोष गिडवानी, विवेक चुटके, सोनाली नाईक.
– शिवसेना (शिंदे गुट)
करुणा गुलसुंदरे, अजय महल्ले, समीर कोरपे, सुनीता हासानी, राजेश पाठक.
– कांग्रेस
आशीष लुल्ला, मोहित भोजवानी, एड. हासवानी, अविनाश भडांगे, जयश्री वानखडे, एड. पडोले.
– राकांपा
भूषण बनसोड, मनीष बजाज.

 

Back to top button