कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

राज्य के 25 सांसदो के साथ सांसद वानखडे ने भी किए दस्तखत

नई दिल्ली/दि.12 – राज्य सरकार व्दारा भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्र की जानकारी देने में भी गंभीर गलती की गई जहां 14 लाख हेक्टेयर जमीन को नुकसान हुआ. वही केंद्र को सिर्फ 1.10 लाख हेक्टेयर का आंकडा दिया गया. इसी आधार पर अब सांसद ओमराजे निंबालकर ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया.ओमराजे ने कहा है की कृषि मंत्री ने सदन में गलत जानकारी दी है.
उल्लेखनीय है की राज्य में भारी बारिश से प्रभावित किसानों की मदद करने में राज्य सरकार की बडी लापरवाही का मामला सामने आया है. जब यह खबर आई कि राज्य सरकार ने मदद के लिए केंद्र को कोई प्रस्ताव नही भेजा है तो भारी बारिश के अनुदान को लेकर सत्तापक्ष और विपक्षी पार्टीयों के बीच लडाई शुरू हो गई. खास बात यह है. कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2 दिसंबर को संसद में एक लिखित जवाब में यह जानकारी दी थी.
राज्य सरकार ने भारी बारिश से हुए नुकसान के लिए एनडीआरएफ के नियमो के मुताबिक मदद देने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को नही भेजा केंद्रीय कृषि मंत्री ने लोकसभा सांसद ओमराजे निंबालकर के तारंकित सवाल का लिखित जवाब दिया.

* 25 सांसदों ने किए अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर
ओमराजे निंबालकर ने लोकसभा अध्यक्ष के पास अविश्वास प्रस्ताव का मामला दायर किया. जिसमें आरोप लगाया कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सदन में गलत बयान दिया है. कि महाराष्ट्र की ओर से किसानो की मदद के लिए फंड मांगने कोई प्रस्ताव नही आया है. इस अविश्वास प्रस्ताव पर राज्य के 25 सांसदो ने हस्ताक्षर किए जिसमें सांसद सुप्रिया सुले, अरविंद सावंत, वर्षा गायकवाड, अनिल देसाई, प्रतिभा धानोरकर, बलवंत वानखडे, कल्याण काले, संजय पाटील, रवींन्द्र चव्हाण, अमर काले, प्रशांत पडोले, श्याम बर्वे, बजरंग सोनावने, निलेश लंके, प्रणिती शिंदे, संजय जाधव, भाउसाहेब वाकचौरे, धैर्यशील मोहिते पाटील, शोभा बच्छाव, राजाभाउ वाजे, भास्कर भगरे, का समावेश रहा.

 

Back to top button