गुलाबराव महाराज की जयंती शासन स्तर पर शामिल होगी!

सामान्य प्रशासन विभाग का प्रस्ताव

* मुख्यमंत्री के निर्णय पर भक्तों का ध्यान केंद्रीत
चांदूर बाजार/दि.12 – प्रज्ञाचक्षू संत गुलाबराव महाराज की 6 जुलाई को जयंती रहती हैं. महाराष्ट्र शासन के अधिकृत जयंती कार्यक्रम में शामिल करने का प्रस्ताव इस सप्ताह में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास प्रस्तुत होनेवाला है. इस प्रस्ताव के जरिए महाराज के जीवनकार्य, भक्त परिवार के सामाजिक व सांस्कृतिक योगदान की और महाराष्ट्र के धार्मिक व सांस्कृति परंपरा में उनकी भूमिका को राज्यस्तर पर मंजूरी मिलेगी. इस निर्णय के कारण केवल उनके कार्यों का सम्मान नहीं होगा बल्कि उनकी विचारधारा के आदर्श से समाज के विविध स्तर पर सकारात्मक प्रभाव पडेगा, ऐसा विश्वास व्यक्त किया जा रहा हैं.
प्रज्ञाचक्षू ज्ञानेश कन्या संत गुलाबराव महाराज साहित्य प्रचार अभियान के प्रमुख माधुर्य ठाकरे ने पिछले चार साल से लगातार इस मांग के लिए अथक प्रयास किए हैं. उन्होंने विविध सरकारी विभाग से लगातार संपर्क कर महाराज के योगदान की जानकारी और उनके सामाजिक-सांस्कृतिक परिणाम को विस्तृत रूप से विषद किया है. महाराष्ट्र शासन के सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से उन्हें लिखित आश्वासन दिया गया हैं. पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, पूर्व विधायक प्रवीण पोटे और विधायक श्रीकांत भारतीय ने इस प्रस्ताव के बाद प्रयास शुरू किए हैं. उनके लगातार प्रयासों के कारण यह प्रस्ताव अधिक मजबूत हुआ हैं. राज्यस्तरीय निर्णय के लिए मार्ग सुसज्ज हुआ हैं.

Back to top button