प्रभाग 11 से इंजी. कमल मालवीय ने मांगी भाजपा की टिकट
शहर भाजपा में सचिव पद पर है कार्यरत

* कई सामाजिक संस्थाओं के साथ है जुडाव
अमरावती /दि.12 – पेशे से इंजीनियर रहनेवाले तथा सिंचाई विभाग में शाखा अभियंता रह चुके कमल मालवीय द्वारा मनपा के आगामी चुनाव हेतु प्रभाग क्र. 11 रुक्मिणी नगर-फ्रेजरपुरा से चुनाव लडने के लिए भाजपा की टिकट मिलने हेतु अपनी दावेदारी पेश की गई है. वर्ष 2012 से भाजपा में समर्पित भाव से कार्यकर्ता के तौर पर सक्रिय रहनेवाले इंजी. कमल मालवीय इस समय भाजपा के शहर सचिव पद पर कार्यरत है. साथ वे भाजपा इंजीनियर सेल के अमरावती शहराध्यक्ष रहने के साथ-साथ कई सामाजिक संस्थाओं के साथ गहरा जुडाव भी रखते है.
सिंचाई विभाग के शाखा अभियंता रहने के साथ ही राजपात्रित अधिकारी महासंघ के जिला सचिव रह चुके इंजी. कमल मालवीय की पहचान अब एक उत्कृष्ठ भवन निर्माण व्यवसायी व लैंड डेवलपर के तौर पर है. जो प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के अवसर करने में भी सक्षम है. साथ ही उन्हें अति दुर्गम व आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र में भी इंजीनियर के तौर पर काम करने का गहन अनुभव है. जिसके चलते नागरिकों के लिहाज से मूलभूत सुविधाओं का विकास करने को लेकर उनकी एक अलग सोच विकसित हुई है. साथ ही उन्होंने कोविड संक्रमण काल के दौरान आदिवासियों तक भोजन व आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए भी जबरदस्त तरीके से काम किया एवं समय-समय पर अनाज, कपडे वितरण व स्वास्थ्य जांच के कैम्प लगाए.
राजनीति के साथ ही सामाजिक क्षेत्र में भी जबरदस्त तरीके से सक्रिय रहनेवाले इंजी. कमल मालवीय का कई सामाजिक संगठनों के साथ गहरा जुडाव है और वे कई संगठनों में बेहद महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत है. जिसके तहत वे कलचुरी कलाल समाज के अध्यक्ष, भोलेनाथ शिव मंदिर (बेनाम चौक) के अध्यक्ष, मातोश्री अनारबाई चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष, सूर्योदय योग अनुसंधान समिति के कोषाध्यक्ष, क्रेडाई अमरावती के सहकोषाध्यक्ष, अ. भा. कलाल-कलवार महासभा (दिल्ली) के राष्ट्रीय सचिव, कनिष्ठ अभियंता संगठन (अमरावती) के अध्यक्ष, महाराष्ट्र प्रदेश कलाल-कलवार महासभा के अध्यक्ष, आदिवासी तंटामुक्ती संगठन (खारी, तह. धारणी) के सदस्य, बाल स्वयंसेवक संघ (धारणी) के सदस्य व लव-जिहाद संगठन के सदस्य है. साथ ही उन्हें वर्ष 2008 में महाराष्ट्र राज्य उत्कृष्ठ अभियंता पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है.





