थर्टीफस्ट तक ‘एचएसआरपी’ प्लेट लगाए, अन्यथा रहे जुर्माने के लिए तैयार
5 लाख 65 हजार वाहन, जिले में 40 हजार वाहन प्रक्रिया से दूर

अमरावती/दि.12 -2019 के पूर्व के वाहनों को उच्च सुरक्षा पंजीयन क्रमांक प्लेट (एचएसआरपी) लगाने के लिए राज्य परिवहन विभाग ने वाहन चालकों को 31 दिसंबर 2025 तक अवधी दी है. अब यह अवधि अंतिम है. एचएसआरपी नंबर प्लेट न रहनेवाले वाहनों पर अब कार्रवाई की जानेवाली हैं. जिले में 5 लाख 65 हजार 177 वाहनों में से केवल 2 लाख 20 हजार 404 वाहनों को एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाई गई हैं. जबकि 3 लाख 4 हजार 573 वाहन चालकों ने अपॉइंटमेंट ली हैं. अभी भी 40 हजार 223 वाहन एचएसआरपी की प्रक्रिया से दूर हैं.
* राज्य परिवहन विभाग द्बारा 31 तक डेडलाइन
एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने के लिए अब तक 5 दफा अवधि बढाकर दी गई है. आरटीओ विभाग ने अब अंतिम अवसर वाहन धारकों को दिया हैं. इस कारण जिन्होंने एचएसआरपी नंबर प्लेट नहीं लगाई है, ऐसे वाहन धारकों पर कार्रवाई की जानेवाली हैं. इसके लिए अभियान शुरू किया गया हैं. नंबर प्लेट बदलने का आवाहन किया गया हैं.
* एचएसआरपी न रहने पर कार्रवाई कौनसी होगी?
एचएसआरपी नंबर प्लेट न रहनेवाले वाहन सडको पर चलाते नहीं आएंगे. आरटीओ की तरफ से पहली बार 1 हजार रुपए जुर्माना लगाया जानेवाल हैं. उसके बाद जुर्माने की रकम बढाई जाएगी.
* पांचवी बार बढाई अवधि
परिवहन विभाग ने वाहन संचालकों की असुविधा टालने के लिए लगातार अवधी बढा कर दी हैं. एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने के कारण वाहन ऑनलाइन पंजीयन होकर दंडात्मक कार्रवाई के लिए ई-चालान का मार्ग आसान होनेवाला हैं. इस कारण सख्ती से इस पर अमल किया जा रहा हैं. इसके लिए अब तक 5 दफा अवधि बढाई गई हैं.
* नंबर प्लेट केंद्रों की संख्या काफी कम
नंबर प्लेट केंद्रों की संख्या काफी कम हैं इस कारण गिनती के केंद्रों पर काफी भीड हो रही हैं. साथ ही लगातार समयावधि मिलती रहने से अनेक वाहन संचालक इस प्रक्रिया की तरफ अनदेखी कर रहे हैं. कुछ केंद्र संचालकों की मनमानी भी शुरू है. उनकी शिकायत करने की सुविधा उपलब्ध नहीें है. नंबर प्लेट केंद्र कहां-कहां हैं इस बाबत जानकारी भी कुछ वाहन संचालकों को नहीं हैं. इस कारण यह प्रक्रिया पेचिदा होती जा हरी हैं.
नंबर प्लेट लगाए
बढाई गई समयावधि में सभी लोग एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाए. पश्चात दंडात्मक कार्रवाई होगी. 31 दिसंबर के पूर्व ऑनलाइन पंजीयन कर अपॉइंटमेंट लेने की रसीद पास में रखे.
– प्रशांत देशमुख,
उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी अमरावती





