अपराधों की जांच में अचूकता और गति आएगी
विशेष पुलिस महानिरीक्षक रामनाथ पोकले का कथन

* चांदुर रेलवे उपविभाग के लिए फॉरेन्सिक वैन का लोकार्पण
चांदुर रेलवे/दि.12 – पहले अपराधों की जांच में सबुत संकलन प्रक्रिया में त्रुटी रहने से न्यायालयीन फैसलों पर परिणाम हो रहा था. लेकिन नई फॉरेन्सिक वैन के कारण प्रकरणों की जांच में अधिक अचूकता और गति आनेवाली हैं, ऐसा प्रतिपादन अमरावती परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक रामनाथ पोकले ने किया.
चांदूर रेलवे स्थित उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय में अत्याधुनिक मोबाईल फॉरेन्सिक वैन का लोकार्पण विशेष पुलिस महानिरीक्षक रामनाथ पोकले के हाथों व पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद की उपस्थिति में गुरूवार 11 दिसंबर को हुआ. इस अवसर पर वे बोल रहे थे. इसकेे पूर्व उपविभागीय अधिकारी अनिल पवार ने पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस दल ने मान्यवरों को मानवंदना दी. विधिवत पूजन कर मोबाइल फॉरेन्सिक वैन का लोकार्पण किया गया. अत्याधुनिक तकनीकी ज्ञान से सुसज्ज इस वैन के कारण घटनास्थल पर तत्काल पंचनामा करते आएगा और न्याय वैधकिय, भौतिक, रासायनिक, जैविक व डिजिटल आदि सभी तरह के सबूत वैज्ञानिक तरीके से इकट्ठा करते आनेवाले हैं. इस वैन में प्रशिक्षित टेक्निशियन, आवश्यक रसायन, अत्याधुनिक जांच उपकरण उपलब्ध हैं. उपविभाग के सभी पुलिस स्टेशन को यह सुविधा मिलने वाली हैं. इस यंत्रणा के इस्तेमाल के कारण जांच अधिक सुलभ होकर 7 साल तक सजा के अपराध में दोषियों को सजा होने का प्रमाण निश्चित बढेगा, ऐसा विश्वास रामदास पोकले ने व्यक्त किया. कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, उपविभागीय पुलिस अधिकारी दिनेश शेलके, उपविभागीय अधिकारी अनिल पवार, चांदूर रेलवे के थानेदार अजय आकरे, तिवसा के थानेदार गोपाल उपाध्याय, धामणगांव के थानेदार गिरीश ताथोड, कुर्हा के थानेदार अनूप वाकडे, तलेगांव दशासर के थानेदार किरण औटे, मंगरूल दस्तगीर के थानेदार गौतम इंगले समेत अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.





