नवसारी के स्पोर्टस् कॉम्प्लेक्स में होगी मनपा चुनाव की मतगणना

अमरावती /दि.12 – अमरावती महानगर पालिका के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए मनपा प्रशासन ने मतदान केंद्रों के साथ ही मतगणना स्थल व स्ट्राँगरुम को तैयार करने के कामों को तेजी के साथ करना शुरु किया है. जिसे लेकर उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक मनपा चुनाव हेतु होनेवाले मतदान के बाद मतगणना का काम नवसारी स्थित मनपा के स्पोर्टस् कॉम्प्लेक्स में होगा. मतगणना हेतु यह स्थान मनपा आयुक्त व प्रशासक सौम्या शर्मा द्वारा तय किया गया है. जिसके लिए एक आदेश जारी कर तीन अभियंताओं को इस काम की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
जानकारी के मुताबिक नवसारी स्थित मनपा के स्पोर्टस् कॉम्प्लेक्स में मतगणना स्थल तैयार करने हेतु कॉम्प्लेक्स के नक्शे सहित पुलिस एवं राजस्व विभाग की अनुमति प्राप्त करने के लिए नियुक्त किए गए तीन अभियंताओं में कार्यकारी अभियंता-2 सुहास चव्हाण तथा उनकी सहायता के लिए अभियंता सुधीर गोटे व राजेश आगरकर को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा कुछ दिन पहले ही मनपा आयुक्त ने इस स्पोर्टस् कॉम्प्लेक्स का प्रत्यक्ष मुआयना किया था. जिसके बाद आयुक्त सौम्या शर्मा ने मनपा चुनाव की मतगणना के लिए मनपा की ही मिल्कियत रहनेवाले स्पोर्टस् कॉम्प्लेक्स को प्रयोग में लाने का निर्णय लिया.
उल्लेखनीय है कि, मनपा के पिछले चुनाव में मतगणना हेतु इमारत के किराए के तौर पर ही करीब 40 लाख रुपयों का खर्च हुआ था. ऐसे में यदि मनपा की ही मिल्कियत रहनेवाले स्पोर्टस् कॉम्प्लेक्स में मतगणना स्थल स्थापित किया जाता है, तो यह खर्च निश्चित तौर पर बचेगा. इस बात के मद्देनजर पहले चरण में स्पोर्टस् कॉम्प्लेक्स परिसर का नक्शा तैयार किया गया ैहै. जिसके बाद वहां पर मतगणना स्थल तैयार करने हेतु आवश्यक अनुमतियां हासिल की जाएगी, ऐसी जानकारी मनपा सूत्रों से प्राप्त हुई है.

* शहर में 835 मतदान केंद्र
मनपा के आम चुनाव हेतु मनपा क्षेत्र में शामिल अमरावती व बडनेरा शहर में कुल 835 मतदान केंद्र रहेंगे. इस बात के मद्देनजर मनपा के निर्वाचन विभाग ने मनपा क्षेत्र में स्थित सभी स्कूलों व कॉलेजों की सूची तैयार की है. जिसे जानकारी देने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग, जिलाधीश व पुलिस आयुक्त के पास भेजा जाएगा. इसी सूची में संवेदनशील व अति संवेदनशील सहित सामान्य मतदान केंद्रों के नामों का भी समावेश रहेगा.

* सोमवार को प्रकाशित होगी अंतिम मतदाता सूची
मनपा की प्रभागनिहाय प्रारुप मतदाता सूची को लेकर मिले आपत्तियों व आक्षेपों पर सुनवाई का काम पूरा हो चुका है. साथ ही अब राज्य निर्वाचन आयोग के संशोधित मतदाता सूची कार्यक्रम के अनुसार सोमवार 15 दिसंबर को अमरावती मनपा के आम चुनाव हेतु प्रभागनिहाय अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी. 15 दिसंबर को राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे द्वारा वीडियो कॉन्फरसिंग करते हुए मनपा चुनाव की घोषणा कर सकते है, ऐसे संकेत दिखाई दे रहे है. इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए सभी राजनीतिक दलों एवं चुनाव लडने के इच्छुकों की चुनाव को लेकर पूर्व तैयारियों ने रफ्तार पकड ली है. साथ ही अब शहर का राजनीतिक वातावरण भी जमकर तपने लगा है.

Back to top button