बुलढाणा में पहली बार भव्य इज्तेमा का आयोजन

तीन दिवसीय इज्तेमा में 6 लाख समाजबंधु के शामिल होने की संभावना

* 13 से 15 दिसं. तक चलनेवाले इज्तेमा की तैयारियां जोरशोर से जारी
बुलढाणा/दि.12- बुलढाणा शहर में पहलीबार भव्य इज्तेमा का आयोजन किया गया हैं. 13 से 15 दिसंबर तक होनेवाले इस इज्तेमा की तैयारी जोरशोर से शुरू हैं. राज्य के विभिन्न जिलों से इस इज्तेमा में 6 लाख के करीब मुस्लिम बंधू शामिल होने का अनुमान आयोजकों का हैं.
इस ऐतिहासिक इज्तेमा के लिए आयोजन स्थल पर व्यापक तैयारी की गई हैं. जगह-जगह पानी की व्यवस्था, निवास के लिए पंडाल व तंबू का निर्माण, स्वच्छता, यातायात नियंत्रण, वैद्यकिय सुविधा, पेयजल व्यवस्था सहित सभी व्यवस्था युध्दस्तर पर की जा रही हैं. जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर परिषद और स्वयंसेवी संस्था संयुक्त रूप से समन्वय रख इस भव्य इज्तेमा को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए जुटे हुए हैं.
बुलढाणा में पहली बार होने जा रहे इस भव्य इज्तेमा में मुस्लिम धर्मगुरू का मार्गदर्शन रहेगा. विविध सत्रों में कुराण के मानवता का संदेश, सामाजिक समरसता, शांतता, नैतिकता और सद्भावना बाबत प्रवचन दिए जानेवाले हैं. युवा पीढी में परिवार व्यवस्था, सदगुण और समाज में बंधुभाव बढाने पर इस इज्तेमा में जोर रहनेवाला है. बुलढाणा में पहली बार इतने भव्य स्वरूप में हो रहे इस इज्तेमा के कारण सभी तफ उत्साह का वातावरण है. बुलढाणा समेत राज्य के विभिन्न जिलो से आनेवाले श्रध्दालुओं के लिए स्वागत की तैयारियां युध्द स्तर पर जारी हैं. प्रशासन की तैयारी के कारण और स्वयंसेवकों के सहभाग के कारण यह आयोजन सफल होगा ऐसा विश्वास व्यक्त किया जा रहा हैं.

Back to top button