प्रो.राम मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के 6 विद्यार्थी मेरिट में
इलेक्ट्रिकल अभियांत्रिकी संकाय के छात्रों की शानदार सफलता

अमरावती/दि.12-विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसाइटी के प्रोफेसर राम मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग अँड मैनेजमेंट बडनेरा-अमरावती के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों ने संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा हाल ही में ली गई 2025 की परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है. इस संकाय के कुल 6 विद्यार्थी मेरिट में आए है. बी.ई.इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से शुभम चव्हाण और सुयश शिरभाते ने सीजीपीए 8.86 अंकों साथ विद्यापीठ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, तथा धनश्री भोरे ने 8.64 सीजीपीए के साथ द्वितीय स्थान, अनुराधा भोरे ने 8.57 सीजीपीए अंक लेकर चतुर्थ स्थान, वहीं तेजस महाले ने 8.31 सीजीपीए के साथ सांतवां स्थान और तेजस बेलखेडे ने सीजीपीए 7.95 लेकर आठवां स्थाना प्राप्त किया है.
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय ठाकरे ने कहा कि, हमारे छात्रों की मेहनत और समर्पण सराहनीय है. छात्रों की यह सफलता उत्तम शिक्षा के लिए और सर्वांगीण विकास लेकर हमारे प्राध्यापकों के प्रयत्नों का फल है. इलेक्ट्रिकल विभाग के प्रमुख प्रा. अमित मोहोड ने छात्रों का अभिनंदन करते हुए कहा कि, प्रात्यक्षिक शिक्षा और मजबूत बुनियादी ज्ञान पर हमारा जोर सफल रहा है. विद्यापीठ परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराजसिंह चौधरी, सदस्य नितिन हिवसे, डॉ. पूनम चौधरी, पंकज देशमुख, प्रा. विनय गोहाड, प्रा. गजाननराव काले ने छात्रों का अभिनंदन किया. इस शैक्षणिक संस्था द्वारा विगत कई वर्षों से छात्रों में स्पर्धात्मक भावना निर्माण कर उत्कृष्टता की परंपरा को कायम रखा गया है.





