महेश्वरी पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों का हुआ सम्मान

अमरावती– हाल ही में संपन्न हुए महेश्वरी पंचायत चुनाव में चुने गए सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारी सचिन भेंडे तथा सचिन भेंडे मित्रपरिवार की ओर से सम्मानपूर्वक अभिनंदन और स्वागत किया गया. इस सम्मान समारोह में महेश्वरी समाज के वरिष्ठ सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
कार्यक्रम में गजेंद्र बोंडे, उदय पर्वतकर, देवा शेंडे, बबलू ढोके, बाळू इंगोले, नरेश अतकरे, सतीश चांडक, श्रीकांत पाटील, राजू पेठे और प्रशांत कावरे सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने सहभाग लिया. इस अवसर पर समाज के वरिष्ठों ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ देते हुए समाज के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का आवाहन किया.

Back to top button