प्रभाग क्रमांक 9 में दिखेगी असली चुनावी ‘टसल’
मनपा चुनाव के संभावित दावेदारों के नामों की ‘ग्राउंड रिपोर्ट’

* तीन सदस्यीय प्रभाग पर कब्जे हेतु जमकर होगी जोर-आजमाईश
* पिछली बार वायएसपी ने 2 व भाजपा ने 1 सीटें जीती थी
* कांग्रेस व बसपा का प्रदर्शन भी रहा था शानदार
* इस बार चारों दलों के बीच चौकोनी मुकाबला होने के पूरे आसार
* खोडके गुट व शिंदे सेना भी लगाएंगे पूरा दम
* इस बार एसआरपीएफ-वडाली प्रभाग में जमकर होगी उठापटक
अमरावती /दि.13 – शहर के पूर्वी छोर पर बसे और 4 सदस्यीय प्रभाग वाली पद्धती में मनपा की सदस्य संख्या विषम रहने के चलते 3 सदस्यीय रहनेवाले एकमात्र प्रभाग के तौर पर प्रभाग क्र. 9 एसआरपीएफ-वडाली में इस बार मनपा का चुनाव काफी रोचक और ‘टसल’ से भरा रहने की पूरी उम्मीद है. क्योंकि मनपा के विगत चुनाव में जहां एक ओर भाजपा द्वारा शहर के अन्य प्रभागों में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कई प्रभागों में ‘क्लीन स्वीप’ भी किया गया था. वहीं प्रभाग क्र. 9 एसआरपीएफ-वडाली एक ऐसा प्रभाग था, जहां पर 3 में से केवल 1 सीट पर भाजपा को जीत मिली थी. वहीं अन्य 2 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए युवा स्वाभिमान पार्टी ने अपना खाता खोला था. जबकि उस समय कांग्रेस व बसपा दूसरे व तीसरे स्थान पर थे, परंतु विगत चुनाव से लेकर अब तक शहर में राजनीतिक हालात व समीकरण पूरी तरह से बदल गए है. जिससे प्रभाग क्र. 9 एसआरपीएफ-वडाली भी अछूता नहीं है. इसके चलते इस बार मनपा चुनाव को लेकर इस प्रभाग में काफी हद तक उलटफेर होने की पूरी संभावना है.
बता दें कि, पिछली बार प्रभाग क्र. 9 एसआरपीएफ-वडाली की क-सीट से सपना शैलेंद्र ठाकुर ने युवा स्वाभिमान पार्टी की प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीता था, जो इस बार विधायकद्वय खोडके के नेतृत्वतले अजीत पवार गुट वाली राकांपा के साथ खडी दिखाई दे रही है और राकांपा की ओर से इस प्रभाग की क-सीट पर टिकट के लिए दावेदार भी है. ऐसे में युवा स्वाभिमान पार्टी को सपना ठाकुर के स्थान पर और उनके सामने कोई दमदार प्रत्याशी देना होगा. क्योंकि ठाकुर परिवार की इस प्रभाग के मतदाताओं पर अच्छी-खासी पकड है. वहीं दूसरी ओर पिछली बार वायएसपी की टिकट पर निर्वाचित आशीष गावंडे अब भी वायएसपी के साथ ही है. उसी तरह इस प्रभाग की ब-सीट से पिछली बार भाजपा की टिकट पर निर्वाचित पंचफुला चव्हाण ने इस बार भी इसी सीट से भाजपा की टिकट हेतु दावेदारी पेश की है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि, क्या इन तीनों पूर्व पार्षदों को दुबारा चुनावी मैदान में उतरने का मौका मिलता है, अथवा नहीं. इसके साथ ही पिछली बार दूसरे व तीसरे स्थान पर रहनेवाली कांग्रेस व बसपा द्वारा इस बार इस प्रभाग में अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी की जा रही है. खास बात यह है कि, पिछली बार तत्कालीन विधायक डॉ. सुनील देशमुख भाजपा के साथ थे, जो काफी अरसा पहले कांग्रेस में वापिस लौट आए है. जिसके चलते पिछली बार की तुलना में इस बार मनपा चुनाव को लेकर शहर में राजनीतिक हालात व समीकरण पूरी तरह से बदल गए है. ध्यान दिला दें कि, इससे पहले जब डॉ. सुनील देशमुख कांग्रेस में रहने के साथ ही विधायक व मंत्री हुआ करते थे, तब इस प्रभाग में कांग्रेस का अच्छा-खासा प्रभाव हुआ करता था और उस समय इसी प्रभाग से पार्षद निर्वाचित अशोक डोंगरे जैसे सर्वसामान्य कार्यकर्ता को महापौर पद पर निर्वाचित होने का मौका मिला था. जिसके चलते अमरावती महानगर पालिका के इतिहास में पहली बार इस प्रभाग के हिस्से में मनपा की ‘लाल बत्ती’वाली कार आई थी. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि, इस बार प्रभाग क्र. 9 एसआरपीएफ-वडाली में किस इतिहास की पुनरावृत्ति होती है, या फिर इस प्रभाग में कोई नया इतिहास लिखा जाता है. क्योंकि जहां एक ओर कांग्रेस अपने इस पुराने गढ को दुबारा हासिल करने हेतु पूरा जोर लगाएगी, वहीं भाजपा व युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा पिछली बार की सफलता को दोहराने का पूरा प्रयास किया जाएगा. जबकि अजीत पवार गुट वाली राकांपा, शिंदे गुट वाली शिवसेना एवं बहुजन समाज पार्टी द्वारा भी इस प्रभाग की तीनों सीटों पर जीत हासिल करने हेतु पूरे प्रयास किए जाएंगे. जिसके चलते इस बार प्रभाग क्र. 9 एसआरपीएफ-वडाली में मुकाबला बहुकोणीय रहने के साथ ही जबरदस्त ‘टसल’ वाला भी रहने की पूरी संभावना है.

* पिछली बार ऐसी थी स्थिति
– अ-सीट से जीते थे आशीष गावंडे
वर्ष 2017 के मनपा चुनाव में प्रभाग क्रमांक 9 एसआरपीएफ-वडाली में अनुसूचित जाति हेतु आरक्षित अ-सीट पर कुल 10 प्रत्याशी मैदान में थे. जिसमें से युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रत्याशी आशीष अशोकराव गावंडे ने सर्वाधिक 2552 वोट प्राप्त करते हुए जीत हासिल की थी और आशीष गावंडे पहली बार मनपा के पार्षद निर्वाचित हुए थे. वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी व कांग्रेस प्रत्याशी मालती गौतम दाभाडे 1702 वोटों के साथ दूसरे एवं भाजपा प्रत्याशी मिलिंद मोतीराम नाखले 1642 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. इसके अलावा बसपा प्रत्याशी विशाल मारोतराव वानखडे को 1407, शिवसेना प्रत्याशी जगदेव काशीराव रेवस्कर को 1379, राकांपा प्रत्याशी विजय नारायणराव बाभुलकर को 1109, खोरिपा प्रत्याशी हंसराज गणपतराव रंगारी को 57 तथा निर्दलीय प्रत्याशी कृष्णराव विठुजी वानखडे को 171, अनिल रामदास वानखडे को 93 व अजय भीमराव तायडे को 61 वोट मिले थे.
– ब-सीट पर भाजपा की पंचफुला चव्हाण ने मारी थी बाजी
वर्ष 2017 के मनपा चुनाव में प्रभाग क्रमांक 9 एसआरपीएफ-वडाली में अनुसूचित जनजाति की महिलाओं हेतु आरक्षित ब-सीट के लिए मैदान में कुल 7 महिला दावेदार थी. जिसमें से भाजपा की पंचफुला संजय चव्हाण ने 3190 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी और वे पहली बार मनपा की पार्षद निर्वाचित हुई थी. वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी व बसपा प्रत्याशी रुपाली नरेंद्र कोकाटे को 2003 वोट हासिल हुए थे. इसके अलावा युवा स्वाभिमान प्रत्याशी अर्चना संदीप चव्हाण को 1827, कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री विठ्ठल मरापे को 1429, शिवसेना प्रत्याशी चंदा उईके को 1179, राकांपा प्रत्याशी रेश्मा वीरेंद्र सिसोदे को 261 तथा निर्दलीय प्रत्याशी चंदा गजानन उईके को 702 व उषा अरुण दाभेराव को 168 वोट हासिल हुए थे.
– क-सीट से निर्वाचित हुई थी सपना ठाकुर
प्रभाग क्रमांक 9 एसआरपीएफ-वडाली में सर्वसाधारण महिला हेतु आरक्षित क-सीट के लिए 9 महिला दावेदारों द्वारा चुनौती पेश की गई थी. जिसमें से युवा स्वाभिमान पार्टी की प्रत्याशी सपना शैलेंद्र ठाकुर ने सर्वाधिक 2107 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी. खास बात यह थी कि, सपना ठाकुर इससे पहले वर्ष 2012 में राकांपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीतते हुए पहली बार पार्षद निर्वाचित हुई थी. वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव पश्चात राकांपा में हुए बिखराव के बाद उन्होंने युवा स्वाभिमान पार्टी में प्रवेश कर लिया था और अपना अगला चुनाव युवा स्वाभिमान प्रत्याशी के तौर पर लडते हुए सपना ठाकुर लगातार दूसरी बार पार्षद निर्वाचित हुई. उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी व बसपा प्रत्याशी निला हरिदास भालेकर को 1928 वोट हासिल हुए थे. वहीं भाजपा प्रत्याशी रंजना सुरेश व्यवहारे को 1787, कांग्रेस प्रत्याशी प्रभा देवीदास आवारे को 1712, निर्दलीय प्रत्याशी माधुरी सुनिल कोपरे को 963, शिवसेना प्रत्याशी प्रतिभा किशोर बोपशेट्टी को 590, राकांपा प्रत्याशी पद्मा शंकर पुरी को 184 तथा निर्दलीय प्रत्याशी शारदा अरुण आंभोरे को 206 वोट मिले थे.
* 20,452 है प्रभाग क्र. 9 की कुल जनसंख्या
– एससी-एसटी मतदाता रहेंगे निर्णायक
मनपा के आगामी आम चुनाव हेतु प्रभाग क्रमांक 9 एसआरपीएफ-वडाली की कुल जनसंख्या 20,452 तय की गई है. जिसमें अनुसूचित जाति के 6900 व अनुसूचित जनजाति के 1245 नागरिकों का समावेश है. जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि, हर बार की तरह इस बार भी प्रभाग क्र. 9 एसआरपीएफ-वडाली में एससी-एसटी संवर्ग के मतदाताओं की भूमिका बेहद निर्णायक रहेगी.
* प्रभाग क्र. 9 में शामिल रिहायशी क्षेत्र
विद्यापीठ परिसर, गिरमकर लेआऊट, रामकृष्ण कॉलोनी, गगलानी नगर, व्यंकटेश कॉलोनी, एसआरपीएफ कॉलोनी, वडाली गांव, प्रबुद्ध नगर, महादेवखोरी, ग्रेटर कैलास नगर, प्रोफेसर कॉलोनी इत्यादी.
* प्रभाग क्र. 9 की चतुर्सीमा
– उत्तर में तपोवन गेट से शुरु होकर राष्ट्रीय महामार्ग के पुल से होते हुए पूर्व में मार्डी रोड पर मनपा की हद तक.
– पूर्व में मनपा की हद तक.
– दक्षिण में मनपा की हद से छत्री तालाब के आग्नेय कोने तक.
– पश्चिम में द्रूतगति राष्ट्रीय महामार्ग पर चांदुर रेलवे रोड जंक्शन पर रापनि की कार्यशाला से होते हुए तपोवन स्थित द्रूतगति महामार्ग के पुल तक.
किस दल की ओर से कौन-कौन दावेदार
– भाजपा
सरला गडलिंग, शिवदास गायकवाड, अर्चना कांबे, सीमा बत्रा, स्वाती बोके, पंचफुला चव्हाण, संजय तायडे.
– राकांपा (अजीत पवार)
सपना शैलेश ठाकुर, ममता संदीप आवारे.
– युवा स्वाभिमान
आशिषकुमार गावंडे, पद्मा शंकर पुरी, सुनिता योगेंद्र कोलमकर, सुनिता हरीनारायण राऊत, उषा अरुण डाबेराव.
– शिवसेना (शिंदे गुट)
कार्तिक गजभिये, श्याम राऊत, शारदा खडाते, वर्षा भोयर, संगीता मडावी, सुनीता साबडे.





