राज्य में 60 स्थानों पर ‘आनंद दिघे वाहतूक उद्यान’

नागपुर/दि.13 -विद्यार्थी, अभिभावकों में सडक सुरक्षा के बारे में जनजागृति होने और वरिष्ठों का मनोरंजन होने के उद्देश्य से राज्य के विविध 60 शहरों में आनंद दिघे वाहतूक उद्यान ट्राफिक पार्क का निर्माण करने की योजना परिवहन विभाग ने बनाई है, यह जानकारी परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने नागपुर में विधान भवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत दौरान दी.
सडक सुरक्षा अभियान अंतर्गत जिन शहरों में प्रादेशिक अथवा उपप्रादेशिक परिवहन कार्यालय है, उन शहरों में आनंद दिघे वाहतूक उद्यान निर्माण कर वहां शालेय छात्रों को और उनके अभिभावकों को यातयात नियमों के पाठ देने के लिए तथा परिसर में वरिष्ठ नागरिकों को मनोरंजन का स्थान उपलब्ध कराने के लिए उक्त उद्यान का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए परिवहन विभाग की कम से कम एक एकड जगह पर 1 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे, ऐसा मंत्री सरनाईक ने बताया.





