आकोली-म्हाडा घरकुल लाभार्थियों का ब्याज व दंड माफ करे
विधायक रवि राणा की विधानसभा सभागृह में मांग

अमरावती/दि.13 – आकोली परिसर में 2002 में निर्माण म्हाडा घरकुल योजना लाभार्थियों का ब्याज और दंड माफ करे ऐसी मांग विधायक रवि राणा ने विधानसभा के शीतसत्र में की हैं. उन्होंने राज्य सरकार के समक्ष गरीबो के सिर से आर्थिक बोझ दूर करने की सरकार की जबाबदारी रहने की भूमिका सभागृह में रखी.
आकोली- म्हाडा परिसर में 650 से 700 घरकुलों केा निर्माण कार्य साल 2002 में किया गया था. उस समय प्रत्येक लाभार्थी को दो लाख रूपए का घर उपलब्ध हुआ. किंतु विविध कारणोें से घर पुरे नहीं हो सके आज भी अनेक परिवार ब्याज और दंड की रकम बढने से त्रस्त हैं. शासन घर भविष्य में ताबे में देगा क्या? हमें घर खाली करना पडेगा क्या? ऐसा भय लाभार्थियोें में निर्माण हुआ हैं. ऐसी चिंताजन परिस्थिति सभागृह मेें उपस्थित करते हुए विधायक राणा ने कहां की गरीबो के लिए बनाए गए घरों पर ब्याज और दंड की मार पड रही हैं.
प्रधानमंत्री आवास योजना अथवा ‘माझे घर’ योजना के माध्यम से गरीबो को घर दिए जाते हैं तो फिर 2002 के लाभार्थियोें के साथ अन्याय क्यो? ऐसा प्रश्न उन्होंने सभागृह में किया. आकोली-म्हाडा परिसर में 20 एकड जगह रिक्त हैं. इस जगह का सार्वजनिक हितों के लिए इस्तेमाल हो इस दृष्टि से विधायक राणा ने महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी संदन में रखा इस रिक्त जगह पर ढाई हजार घर प्रधान मंत्री आवास योजना से निर्माण किए जाए ऐसा विधायक राणा ने विधानसभा सभागृह मेें शीतसत्र के दौरान कहां





