अपराध में भूमिका एक जैसी, इस कारण फंसा ‘वह’ बदमाश

5 अपराधों की कबूली, क्राईम ब्रांच ने पकडा

अमरावती/दि.13 – महिलाओं को लिफ्ट देकर उन्हें लूटनेवाला और उनसे अश्लिल हरकते करनेवाले आरोपी को क्राईम ब्रांच के दल ने गुरूवार को शेगांव नाका परिसर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी का नाम मनीष अनिल जोशी है. वह पार्वती नगर का रहनेवाला हैं. उसी की अपराध की भूमिका रहने की बात ध्यान में आते ही उसे कब्जे में लिया गया. उसकी गिरफ्तारी के कारण नांदगांव पेठ, भातकुली, कोतवाली, शिरखेड और मोर्शी थाना क्षेत्र की लूटपाट की 5 घटनाओं का पर्दाफाश हुआ हैं.
5 अक्तूबर को तिवसा की 57 वर्षीय महिला टोलनाका के पास खडी थी तब एक अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचा. नांदगांव पेठ छोड देने के बहाने लिफ्ट दी. पश्चात थोडी दूर ले जाकर स्मशनभूमि के पास महिला को नीचे उतारकर 20 हजार रुपए नकद लूटकर भाग गया. इस प्रकरण में नांदगांवपेठ पुलिस ने मामला दर्ज किया. पश्चात क्राईम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण ने अपने दल के साथ घटनास्थल भेंट दी और सहायक निरीक्षक मनीष वाकोडे को आरोपी को पकडने के आदेश दिए थे.

* इस तरह जाल में फंसा आरोपी
लिफ्ट देकर महिला के 20 हजार रुपए लूटने की घटना के आरोपी के अपराध करने का तरीका पुलिस रिकॉर्ड पर रहे मनीष जोशी की तरह रहने से उसी ने इस घटना को अंजाम दिया रहने का संदेह जताकर उसकी तलाश की गई. वह अपने माता-पिता और भाई के साथ कठोरा परिसर में रहने की जानकारी पुलिस को मिली. 10 दिसंबर तक वह अपनी दुपहिया से शेगांव नाका पर आता रहने की जानकारी क्राईम ब्रांच को मिली. उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया.

* ऐसा है अपराध का तरीका
आरोपी मनीष जोशी यह मेहनत मजदूरी करनेवाली, वृध्द महिलाओं को देखककर उन्हें फंसाता हैं. मैं तुम्हारा परिचित हूं, आपके गांव की तरफ जा रहा हूं, ऐसा कहकर खुद की दुपहिया पर लिफ्ट देता है और विरानस्थल पर ले जाने के बाद दुपहिया से नीचे उतारकर सोने के आभूषण और नकद राशि लूटकर भाग जाता हैं. वह विनयभंग और अन्य संगिन अपराध करने का कुख्यात अपराधी है. जांच में गंभीर अपराध उजागर होने की संभावना है. उसे नांदगांव पेठ पुलिस के हवाले किया गया हैं.

Back to top button