राज्यमंत्री माधुरी मिसाल ने मां अंबा व एकवीरा देवी के दर्शन किए

अमरावती /दि.13 – अमरावती जिला दौरे पर पहुंची राज्य की नगर विकास राज्यमंत्री एवं सोनार समाज की प्रमुख नेत्री माधुरी मिसाल ने मां अंबादेवी व मां एकवीरा देवी मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर श्री नरहरी मालवी सोनार संघ एवं समस्त सोनार समाज की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान समाज की ओर से राज्यमंत्री माधुरी मिसाल को उज्जैन (नजरपुर) स्थित मां आशापुरी देवी के वार्षिक महोत्सव की निमंत्रण पत्रिका भी ससम्मान भेंट की गई.
इस अवसर पर श्री नरहरी मालवी सोनार संघ के अध्यक्ष राजेश अनासाने, उपाध्यक्ष डॉ. विनोद गुहे, सचिव प्रा. रविंद्र प्रांजले, गजानन नांदुरकर, रमेशभाऊ टेंबरे सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान समाज के सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यों पर भी चर्चा हुई तथा समाज की एकजुटता का संदेश दिया गया.

Back to top button